Loading election data...

मतदान कर्मियों से शुल्क लेकर भोजन, नाश्ता व चाय की व्यवस्था करेगा रसोइया

लोकसभा चुनाव के अवसर पर मतदान कर्मियों को संबंधित मतदान केंद्रों पर भोजन, नाश्ता, पेयजल आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था संबंधित विद्यालय में कार्यरत रसोइया सह सहायक की होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:20 PM

दरभंगा.लोकसभा चुनाव के अवसर पर मतदान कर्मियों को संबंधित मतदान केंद्रों पर भोजन, नाश्ता, पेयजल आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था संबंधित विद्यालय में कार्यरत रसोइया सह सहायक की होगी. इसके एवज में मतदान कर्मियों द्वारा शुल्क का उन्हें भुगतान किया जायेगा. दिन- रात के भोजन में 250 ग्राम चावल, अरहर की दाल, एक हरी सब्जी एवं सूखी सब्जी तथा पापड़ के लिए 95 रुपये प्रति मतदान कर्मी दर निर्धारित किया गया है. नाश्ता में पूरी अथवा रोटी छह पीस (200 ग्राम), 100 ग्राम सूखी सब्जी एवं 10 ग्राम अचार के लिए 60 रुपये मतदान कर्मी को देना होगा. साधारण दूध वाली 100 एमएल चाय के लिए 10 रुपये का भुगतान करना होगा. इस आशय का आदेश डीइओ एवं एमडीएम डीपीओ के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया गया है. कहा गया है कि दर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा अनुमोदित है. भोजन आदि की व्यवस्था के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री यथा उसना चावल, आटा, अरहर दाल, पापड़ आदि सामग्री की खरीद स्थानीय बाजार से रसोइया करेंगे. मतदान केंद्र वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को इस आशय का निर्देश रसोइया को देने को कहा गया है. साथ ही आवश्यकता अनुसार विद्यालय में मध्यान भोजन बनाने के लिए उपलब्ध किचन डिवाइस चूल्हा एवं खाने की थाली का उपयोग करने देने के निर्देश दिए हैं. भोजन के हाइजीनिक होने पर विशेष ध्यान देने को कहा है. डीइओ ने संबंधित एमडीएम के प्रखंड साधनसेवी का प्रखंडवार नाम एवं मोबाइल नंबर जारी किया है तथा इसमें सहयोग करने के निर्देश दिए हैं. मतदान केंद्र (विद्यालय) के सभी प्रधानाध्यापकों को चिन्हित की होल्डर (जिनके पास चाभी उपलब्ध हो) को ससमय उपस्थित रहने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version