तीसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के अर्धवार्षिक मूल्यांकन की कॉपी जांच शुरू

प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन की कॉपी जांच काम्प्लैक्स रिसोर्स सेंटर पर शुक्रवार को शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:04 PM

दरभंगा.

प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन की कॉपी जांच काम्प्लैक्स रिसोर्स सेंटर पर शुक्रवार को शुरू हुआ. विभिन्न रिसोर्ट सेंटर पर परीक्षक मूल्यांकन केंद्र निदेशक के देख रेख में मूल्यांकन कार्य शुरू किया. रिसोर्स सेंटर पर संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों ने कॉपी जांच शुरू की. यह पहला मौका है, जब अर्धवार्षिक मूल्यांकन की कॉपी जांच सेंट्रलाइज की जा रही है. इसको लेकर विभिन्न केंद्र पर सुबह 10 बजे से चहल पहल देखा गया. हालांकि इस तरह की जांच प्रक्रिया से प्रारंभिक शिक्षकों को अब तक पाला नहीं पड़ा था. यह पहला मौका था जब इस तरह की जांच में वे शामिल हुए. पहली बार एससीइआरटी प्रारंभिक विद्यालयों में अर्धवार्षिक मूल्यांकन करा रहा है. कॉपी जांच के लिए दिशा निर्देश जारी किया है तथा इसका कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. प्रखंड लेवल की कमेटी को इसकी सघन जांच के भी निर्देश दिए गए हैं. मालूम हो कि पहली एवं दूसरी कक्षा के छात्रों का मौखिक मूल्यांकन किया गया था तथा इसका परीक्षा परिणाम विद्यालय स्तर पर तैयार किया जाएगा. जबकि तीसरी से आठवीं कक्षा छात्र-छात्राओं के अर्धवार्षिक मूल्यांकन का परिणाम जांच केंद्र से परिणाम प्राप्त होने के बाद संबंधित विद्यालय पर मूल्यांकन पंजी में अंकित किया जाएगा तथा आगामी 5 अक्टूबर को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में इसकी शेयरिंग होगी. बताते चलें इस परीक्षा में सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत 6 लाख बच्चों के शामिल होने की संभावना है. विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस परिणाम के आधार पर शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में अंकित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version