23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला उड़ाही कार्य की निगम ने की समीक्षा, बचे काम पूरा करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

मानसून पूर्व शुरू नाला उड़ाही का काम अबतक पूर्ण नहीं हो सका है. मुख्य आउटलेट के दूसरे फेज में काम अब भी शेष है

दरभंगा. मानसून पूर्व शुरू नाला उड़ाही का काम अबतक पूर्ण नहीं हो सका है. मुख्य आउटलेट के दूसरे फेज में काम अब भी शेष है. वार्ड स्तर पर नालों की सफाई भी सुस्त गति से चल रही है. कुछ बड़े नाले की उड़ाही में अतिक्रमण, पोकलेन व जेसीबी का अभाव रोड़ा अटका रहा है. ऐसी स्थिति में भारी वर्षा होने पर जलजमाव की समस्या से इनकार नहीं किया जा सकता है. इधर, शुक्रवार को नाला उड़ाही कार्य की नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ ने समीक्षा की. वार्ड वार जोन प्रभारियों व जमादारों से नाला उड़ाही की स्थिति से अवगत हुए. कुछ नालों की सफाई से असंतुष्ट होने पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगाकर कार्रवाई की चेतावनी दी. कहा कि बीच-बीच में छोड़कर नाला सफाई का काम करने से काम नहीं चलेगा. आधे-अधूरा कार्य से परेशानी बढ़ेगी. हर हाल में कार्यों को एक सप्ताह में पूरा करने का आदेश दिया. वार्ड चार-पांच में महात्मा गांधी कॉलेज के निकट पानी में सड़क डूबे रहने का कारण जमादार से पूछा. जमादार ने पीएचइडी की भूमिगत पाइप का लिकेज होना इसका कारण बताया. जोन दो में कुछ नालों की सफाई में अतिक्रमण, पोकलेन का अभाव व मैनुअली काम कराने की बात जोन प्रभारी ने कही. वार्ड स्तर पर नाला सफाई कर दिये जाने की बात कहने पर नगर प्रबंधक ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी से सत्यापन कराने व गलत पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही. सफाई बाद भी पानी नहीं निकलने वाले जगहों पर नाले के कल्वर्ट के नीचे, मोड़ एवं मुहाने को क्लियर करने की निर्देश एइ सउद आलम ने जोन प्रभारियों को दिया. वार्ड स्तर पर करीब 30 फीसद नाला सफाई का काम अभी भी शेष है. मुख्य आउटलेट में से कुछ एक को छोड़ शेष 80 से 90 फीसद काम हो गया है. कुछ ऐसे नाले हैं, जहां 30-50 फीसद कार्य अब भी बचा हुआ है. नगर प्रबंधक ने कहा कि बचे हुये कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. वार्ड स्तर पर नाला सफाई से संबंधित प्रतिवेदन का सत्यापन लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी निखिल चौरसिया व शांति रमण करेंगे. असत्य पाए जाने पर कार्रवाई होगी. बैठक में जेइ उदयनाथ झा, स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास, जोन प्रभारी गौतम राम, राकेश कुमार, मुन्ना राम, रात्रि सफाई प्रभारी कुलदीप कुमार, मो निजामुद्दीन, धर्मेद्र मिश्र जमादार, दीपक राम, सुलिंद्र राम, अभिजित कुमार, विजय साह, मनोज राम, बिंदू राम, जगमोहन राय, संतोष राम, रत्न राम, राजेश पासवान, रंजीत राम, मिथिलेश बारी, मो नासिर, मो शहजादे, सुरेंद्र राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें