23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga news: आवारा पशुओं को लेकर संवेदनशील होता दिख रहा नगर निगम

नगर निगम सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई.

Darbhanga news: दरभंगा. नगर निगम सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. बैठक में आवारा पशुओं से हो रही परेशानी के निदान का मुद्दा उठा. सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सह वार्ड 31 के पार्षद नफीसूल हक रिंकू ने इस पर ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता बतायी. इस पर सदन ने सहमति जतायी. बता दें कि 28 अगस्त को शहर में परेशानी का सबब बन रहे आवारा पशु, निगम संजीदा नहीं शीर्षक से प्रभात खबर में विस्तार में खबर प्रकाशित कर निगम का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था.

खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने का उठा मामला

रिंकू ने वार्डो में खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने व मुख्य मार्ग एवं वार्ड में पार्षदों के नामों का बोर्ड लगाने जैसी व्यवस्था अति शीघ्र करने की मांग की. लगातार फागिंग कराने, अतिक्रमणकारियों से निबटने के लिये धावादल को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही. जलसंकट के मद्देनजर जल्द पुनः दो-दो समरसेबुल लगाने पर बल दिया.

40 स्थलों पर सीसीटीवी लगाने का निर्णय

40 स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया. सशक्त स्थाई समिति ने पहली बार बिजली विभाग के एसडीओ को तलब कर जर्जर केबुल को बदलने व जरूरत के अनुसार पोल लगाने के लिये कहा. निगम के रिकॉर्ड रूम का भी मुद्दा उठा. पार्षद रिेंकू ने नष्ट हो चुके खतियान को अति शीघ्र उपलब्ध कराते हुये कैथी भाषा के जानकार कर्मी को नियुक्त करने की बात कही. तालाबों वा शहर के मुख्य चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण कराने का प्रस्ताव दिया.

मेयर ने जलापूर्ति की समस्या उठायी

महापौर अंजूम आरा ने जलापूर्ति में बुडको एवं पीएचइडी द्वारा बरती जा रही लापरवाही की लिखित शिकायत नगर आयुक्त के माध्यम से जिलाधिकारी से करने की बात कही है. पानी की समस्या को लेकर सितंबर माह में बैठक बुलाने की भी बात कही. बैठक में डिप्टी मेयर नाजिया हसन, नगर आयुक्त कुमार गौरव, उप नगर आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी तथा सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों में रियासत अली, फिरोज आलम, शत्रुघ्न प्रसाद, अमृता जालान आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें