Darbhanga News: दरभंगा. अब सप्ताह के सातों दिन शहर की साफ-सफाई की जायेगी. सामान्य दिनों की तरह ही रविवार को भी दिन में कूड़ा का उठाव होगा. शहर के मुख्य चौक-चौराहों, प्रधान मुख्य पथ, वीआइपी पथों की साफ-सफाई होने से आमजन को बेहतर स्वच्छता मिल सकेगी. रात्रि सफाई के अलावा दिन के समय भी सप्ताह के सातों दिन सफाई कार्य के बावत नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने आदेश जारी कर दिया है. कर्मियों की ड्यूटी लगा दायित्व सौंप दिया है. बता दें कि रविवार को साप्ताहिक बंदी रहने से कूड़ा का उठाव नहीं होता था, लिहाजा सोमवार को कचरा अधिक जमा रहता था जिसके उठाव में समस्या होती थी. देर तक सफाई कार्य होने व भारी कचरा वाहनों के परिचालन से सड़क जाम की भी स्थिति देखने को मिल रही थी. छुट्टी की वजह से रविवार को कचरा प्वाइंट पर कचरा फैले रहने से आमजन को परेशानी होती थी. इस स्थिति से निजात के लिए अब अवकाश के दिन भी सफाई कर्मचारी काम करते नजर आयेंगे.
जोन वार छह-छह कर्मी करेंगे काम
रविवार के दिन सफाई कार्य के लिए जोनवार छह-छह कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश नगर आयुक्त ने जोन प्रभारियों को दिया है. उन सफाई कर्मियों को रविवारीय अवकाश के बदले दूसरे किसी दिन छुट्टी देने का आदेश दिया है. वाहनों के संचालन की जिम्मेवारी दैनिक कर्मी रोशन कुमार को दी गयी है. कार्य का अनुश्रवण सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी निखिल चौरसिया व शांति रमण करेंगे. वरीय प्रभार में नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ रहेंगे.नौ चालकों की लगी ड्यूटी
रविवार को सफाई कार्य के लिए नौ चालकों की ड्यूटी लगायी गयी है. इसमें ट्रैक्टर चालक में रमेश यादव, श्रवण कुमार महतो, ललित यादव, रोबोट चालक में रमेश पासवान, राजू पासवान, जेसीबी चालक के लिए ललित कुमार यादव तथा टीपर चालक में अभय कुमार सिंह, राजू राय, भोला पासवान के नाम शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है