Darbhanga News: दरभंगा. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का रि-काउंसेलिंग शुक्रवार को दूसरे दिन भी हुई. काउंसेलिंग में 300 अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया गया था, लेकिन 292 अभ्यर्थी ही अभिलेख सत्यापन के लिए उपस्थित हुए. 289 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन हुआ. आधार अथवा अन्य मिसमैच की वजह से तीन अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन नहीं हो सका. काउंसलिंग से आठ अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. काउंसलिंग का कार्य सुबह नौ बजे से देर शाम सात बजे तक संचालित रहा. पीओ सह नगर बीइओ अभिलेख सत्यापन के लिए संचालित काउंटरों का निरीक्षण कर रही थी. एमएल एकेडमी परिसर में काउंसलिंग केंद्र पर कई अभ्यर्थी हेल्प डेस्क से मदद लेते रहे. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मचारी भी मदद के लिए तत्पर दिखे. केंद्र से निराश होकर निकलती मोनिका कुमारी ने कहा कि मूल अनुभव प्रमाण पत्र नहीं रहने की वजह से अभिलेख का सत्यापन नहीं हो सका. अभिलेख सत्यापन कराकर बाहर निकले रामबाबू महतो ने कहा कि अभिलेख सत्यापन के दौरन प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला. बताया कि आधार लिंकड मोबाइल भाई लेकर परिसर से बाहर चला गया था. ओटीपी सत्यापन के लिए मोबाइल खोजा जा रहा था. करीब 15 मिनट के बाद भाई से मोबाइल लेकर पुन: खिड़की पर गया, जहां अभिलेख सत्यापन किया जा रहा था. अभिलेख सत्यापन होने के बाद राहत की सांस ली. नगर बीइओ सह पीओ कृतिका वर्मा ने कहा कि सत्यापन के दाैरान त्रुटि सामने आने पर सत्यापन में आ रही बाधा को लेकर कई अभ्यर्थी व्यक्तिगत रूप से मिलने आए थे. उनका भी समाधान किया गया. सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन नहीं हो सका, जिनका आधार एवं मूल प्रमाण पत्र में अंकित नाम मैच नहीं कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है