Darbhanga News: विद्यालय प्रधानाध्यापक पद के 618 अभ्यार्थियों की काउंसेलिंग 20 से
Darbhanga News:उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक के 618 अभ्यार्थियों की काउंसेलिंग 20 से 21 दिसंबर तक करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में होगी.
Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडल स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक के 618 अभ्यार्थियों की काउंसेलिंग 20 से 21 दिसंबर तक करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में होगी. अभिलेख सत्यापन के लिए तिथि एवं टाइम स्लॉट का निर्धारण शिक्षा विभाग के स्तर से किया जाना है. इसकी सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को एसएमएस एवं इ. शिक्षा कोष मोबाइल एप पर साझा की जायेगी. अभिलेख सत्यापन का कार्य पांच चरणों में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा. स्लॉट के अनुसार अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. प्रधानाध्यापक पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों में दरभंगा के 214, मधुबनी के 176 एवं समस्तीपुर जिला के 228 अभ्यर्थी शामिल हैं. अभिलेख सत्यापन के लिए काउंसेलिंग में आने वाले अभ्यर्थी इस तिथि के लिए ऑफिशियल ड्यूटी पर माने जाएंगे. निर्धारित टाइम स्लॉट में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए अभिलेख सत्यापन समाप्ति की निर्धारित तिथि के पश्चात भी अलग से तिथि एवं टाइम स्लॉट निर्धारित किया जाएगा.
इन अभिलेखों को साथ लाना जरूरी
अभ्यर्थियों को आयोग की प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा 2024 का मूल प्रवेश पत्र एवं उसकी एक स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति लाना अनिवार्य है. इसी प्रकार मूल आधार प्रमाण पत्र, सभी शैक्षिक एवं प्रशैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र, बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की डाउनलोड प्रति, जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग का वाटर मार्क परिलक्षित हो. इन सभी की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति, एसटीइटी- दक्षता उत्तीर्णता प्रमाण पत्र मूल एवं स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति. विज्ञापन के अनुरूप संबंधित एचएम द्वारा निर्गत न्यूनतम शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र जो आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड वाटर मार्क प्रति की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति जो डीपीओ स्थापना से प्रति हस्ताक्षरित हो लाना है. पासपोर्ट साइज का तीन फोटोग्राफ, जैसा कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु पूर्व में आयोग में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन जमा किया गया था, आरक्षण दावा से संबंधित मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी वेबसाइट से डाउनलोड वाटर मार्क प्रति की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति. आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होना है. साथ ही अभ्यर्थी अपना पैन कार्ड का स्व अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ रखेंगे. सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र भी साथ लाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है