17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण में पास अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग दूसरे दिन जारी

Darbhanga News:क्षमता परीक्षा के दूसरे चरण में पास अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग दूसरे दिन गुरुवार को जारी रही.

Darbhanga News: दरभंगा. सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण में पास अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग दूसरे दिन गुरुवार को जारी रही. 14 शिक्षक अभ्यर्थियों का अंगूठा मिलान नहीं हो पाया. काउंसेलिंग केंद्र से इन शिक्षकों का प्रदेश मुख्यालय फोटो भेजा गया. वहां से फोटो को ओके कर दिया गया. बावजूद जांच कैंप में इनका थम इंप्रेशन मिलान नहीं हो सका. बता दें कि करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में काउंसेलिंग का काम चल रहा है. दूसरे दिन बिरौल, सदर, नगर एवं हायाघाट प्रखंड क्षेत्र से 361 शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इसमें 347 शिक्षक अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन सह बायोमेट्रिक सत्यापित किया गया.

पहले काउंसेलिंग कराने को लेकर धक्का-मुक्की

काउंसलिंग केंद्र पर कम जगह के कारण अभ्यर्थियों के बीच पहले हम पहले हम को लेकर धक्का- मुक्की तक की स्थिति बन गयी. एक- दूसरे से आगे जाने की कुछ अभ्यर्थियों की होड़ के कारण बारी का इंतजार करते लाइन में खड़े अन्य शिक्षक हल्ला करने लगे. बाद में प्रतिनियुक्ति कर्मचारियों ने इन्हें शांत कराया. शिक्षकों को सख्त हिदायत दी गई कि सूची में मिले नाम के अनुसार ही उनकी जांच कराई जाएगी. कुछ अभ्यर्थियों को सजा के तौर पर कुछ देर के लिए बैठा दिया गया. बाद में उनकी जांच की गई.

फोटो का हुआ मिलान मगर अंगूठे का नहीं

बायोमेट्रिक और थंब इंप्रेशन मिलान परीक्षा में फर्जीवाड़ा का पता लगाने को लेकर कराया जा रहा है. जांच में लगे कर्मियों ने बताया कि जिनका थम इंप्रेशन नहीं मिला, उनका फोटो विभाग को भेजा जाता है. विभाग से ओके होने के बाद आगे की प्रक्रिया होती है. थम का मिलान नहीं होने की वजह से 14 अभ्यर्थियों को मिसमैच करार दिया गया.

दूसरे दिन जांच में शामिल शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या

बिरौल प्रखंड से 108 शिक्षकों को सत्यापन कार्य के लिए बुलाया गया था. सभी का थंब मैच कर गया. सदर प्रखंड क्षेत्र से 126 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. 116 का मैच एवं 10 का थंब मिसमैच कर गया. नगर क्षेत्र से 69 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. 65 का मैच एवं 04 का थंब मिसमैच कर गया. जबकि हायाघाट प्रखंड क्षेत्र से 58 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें शत- प्रतिशत अभ्यर्थियों का थंब मैच कर गया.

आज चार प्रखंड अभ्यर्थी की काउंसेलिंग

तीसरे दिन शुक्रवार को हनुमाननगर, बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग प्रथम पाली में होगी. दूसरी पाली में केवटी एवं गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें