Darbhanga News: शिक्षा भवन में प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों की काउंसेलिंग कल से

Darbhanga News:बीपीएससी की बिहार प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:05 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बीपीएससी की बिहार प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच होगी. करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में 09 से 13 दिसंबर तक होगी. काउंसेलिंग को लेकर योजना एवं लेखा डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम बनाई गई है. इसमें स्थापना डीपीओ संदीप रंजन, पीओ सह नगर बीइओ कृतिका वर्मा एवं हायाघाट के बीइओ कमलजीत चौधरी को शामिल किया गया है. काउंसलिंग को लेकर पांच काउंटर बनाए गए हैं. प्रत्येक काउंटर पर बीइडीएमसी के अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर, बीपीएम, निम्न वर्गीय लिपिक, लेखा सहायक को प्रति नियुक्त किया गया है.

बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए चार सदस्यीय टीम गठित

अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई गई है. इसमें प्रधान लिपिक आनंद कुमार मिश्र, राकेश कुमार दुबे एवं निम्न वर्गीय लिपिक रोहित कश्यप, बबलू कुमार को शामिल किया गया है. जबकि बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सात सदस्यीय टीम बनायी गयी है. इसमें बीआरपी इमरान काजमी, मुकेश कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर इंद्रजीत कुमार, कन्हैया कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है.

हेल्प डेस्क का किया गया गठन

अभिलेख सत्यापन के दौरान किसी भी तरह की टेक्निकल त्रूटि को दूर करने के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. हेल्प डेस्क पर प्रधान लिपिक परवेज अहमद, बीआरपी राहुल आनंद, प्रोगामर कृष्ण चंद्र चौधरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर राघव आनंद के अलावा तकनीकी पर्यवेक्षक आनंद कुमार मौजूद रहेंगे.

जारी किया गया काउंसेलिंग का शेड्यूल

काउंसेलिंग को लेकर डीएम राजीव रोशन ने शनिवार को शेड्यूल जारी कर दिया है. अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में 09 से 13 दिसंबर तक होगी. इसके लिए पांच स्लॉट निर्धारित किये गये हैं. स्लॉट सुबह 9.00 बजे से शुरू होकर संध्या 5.00 बजे तक है. इसी अवधि में अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन होगा. प्रत्येक स्लॉट डेढ-डेढ घंटे का होगा. पहला स्लॉट सुबह 9.00 से 10.30 बजे तक, दूसरा 10.30 बजे से 12.00 तक, तीसरा दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक. चौथा दोपहर 2.00 बजे से 3.30 बजे तक तथा पांचवा एवं अंतिम स्लॉट दोपहर 3.30 से संध्या 5.00 बजे तक चलेगा. जारी शेड्यूल के अनुसार 09 से 13 दिसंबर तक प्रधान शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की जानी है. 12 से 13 दिसंबर को प्रधानाध्यापकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा.

मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिलेगी स्लॉट की जानकारी

डीएम स्तर से जारी पत्र के अनुसार अभ्यर्थियों को स्लॉट की जानकारी मुख्यालय स्तर से मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी. शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर तिथि व स्लॉट बार अभ्यर्थियों की सूची अपलोड की जाएगी. निर्धारित स्लॉट के अनुसार अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन होगा.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ रखना जरूरी

अभ्यर्थियों से कहा गया है कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ में रखना अनिवार्य होगा. उसी पर ओटीपी आयेगा. इसके बाद ही सत्यापन का काम शुरू होगा. सत्यापन में शामिल होने वाले शिक्षक एक दिन के लिए ऑफिशियल ड्यूटी पर माने जाएंगे. निश्चित टाइम व स्लॉट में ही अभ्यर्थियों का सत्यापन हो सकेगा. यदि कोई अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल नहीं होता है, तो उनके लिए अलग से शेड्यूल बनेगा.

प्रमाणपत्र लाना होगा साथ

अभ्यर्थियों को सत्यापन के दौरान परीक्षा के मूल प्रवेश पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति, मूल आधार कार्ड व उसकी स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति, सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल व आयोग के वेबसाइट पर अपलोड प्रमाण पत्रों की डाउनलोड प्रति साथ लाना है, जिसमें बीपीएससी का वाटर मार्क प्रदर्शित हो. अनुभव प्रमाण पत्र, परीक्षा के समय दिया गया पासपोर्ट आकार का तीन फोटो, आरक्षण दावा का मूल प्रमाण पत्र, पैन कार्ड की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति साथ लाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version