Darbhanga News तीसरे चरण में चयनित शिक्षकों की काउंसेलिंग आज से

Darbhanga News:बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण में चयनित शिक्षकों की काउंसेलिंग कल मंगलवार 21 जनवरी से करमगंज स्थित शिक्षा भवन में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:24 PM

Darbhanga News दरभंगा. बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण में चयनित शिक्षकों की काउंसेलिंग कल मंगलवार 21 जनवरी से करमगंज स्थित शिक्षा भवन में होगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. काउंसेलिंग कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों की सूची भी जारी कर दी गयी है. काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 05 फरवरी तक कुल 05 स्लॉट में होगा.

इन अधिकारी एवं कर्मियों की देखरेख में होगी काउंसेलिंग

काउंसेलिंग का कार्य स्वच्छ एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए योजना एवं लेखा डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर, एसएसए डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा एवं पीओ सह नगर बीइओ कृतिका वर्मा प्रतिनियुक्त की गई है. काउंसेलिग के लिये 05 काउंटर बनाए गए हैं. पहले काउंटर पर डाटा एंट्री ऑपरेटर कृष्ण मुरारी मिश्रा, बीपीएम राशिद दाबिर एवं लेखा सहायक बबलू कुमार प्रतिनियुक्त किए गए हैं. दूसरे काउंटर पर डाटा एंट्री ऑपरेटर कैश आलम, बीपीएम जफीर आलम, लेखा सहायक विजय प्रकाश भगत. तीसरे काउंटर पर डाटा एंट्री ऑपरेटर इंद्रजीत कुमार, बीपीएम रोशन कुमार, लेखा सहायक गौरव कुमार, चौथे काउंटर पर डाटा एंट्री ऑपरेटर छोटू कुमार साहू, बीपीएम धर्मेंद्र कुमार, लेखा सहायक चंद्रकांत चंदन तथा पांचवें काउंटर पर डाटा एंट्री ऑपरेटर विजय कुमार, बीपीएम अभिषेक कुमार एवं लेखा सहायक राजेश कुमार प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए प्रतिनियुक्त किये गये प्रधान लिपिक

अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए प्रधान लिपिक आनंद कुमार मिश्र एवं राकेश कुमार दुबे प्रतिनियुक्त किए गए हैं. अभ्यर्थियों की उपस्थिति एसआरपी विष्णु कुमार मिश्र, बीपीएम दिव्यांशु कुमार, बीआरपी विमल कुमार झा, संतोष कुमार, गोपाल जी चौधरी, इमरान काजमी, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर नीतीश कुमार दर्ज करेंगे. हेल्प डेस्क पर प्रधान लिपिक परवेज अहमद, लिपिक एजाज करिस, बबलू कुमार, बीआरपी राहुल आनंद, प्रोगामर कृष्ण चंद्र चौधरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर राघव आनंद, तकनीकी पर्यवेक्षक आनंद कुमार, कार्यपालक सहायक निशांत कुमार एवं लेखा सहायक लखींद्र कुमार पासवान रहेंगे.

25 जनवरी तक प्राथमिक विद्यालय के लिए चयनित शिक्षकों के कागजात की होगी जांच

21 से 25 जनवरी तक प्राथमिक विद्यालय के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. 27 से 29 जनवरी तक मध्य विद्यालय के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी. 30 जनवरी से 01 फरवरी तक उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों काे बुलाया गया है. 04 से 05 फरवरी तक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी. डेढ-डेढ घंटे के कुल 05 स्लॉट में काउंसेलिंग सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगी.

आधार कार्ड एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लाना जरूरी

प्राथमिक शिक्षा निदेशक स्तर से जारी पत्र के अनुसार अभ्यर्थी को किस स्लॉट और किस तिथि को अभिलेख सत्यापन के लिए उपस्थित होना है, इसका निर्धारण मुख्यालय स्तर से किया जाएगा. स्लॉट एवं तिथि विभागीय वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा. साथ ही अभ्यर्थियों के मोबाइल पर भी इसकी जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी. अभिलेख सत्यापन की तिथि का अभ्यर्थियों की वरीयता से कोई संबंध नहीं है. पत्र में कहा गया है कि टाइम स्लाट के अनुसार काउंटर पर अभ्यर्थियों का नाम खुलेगा. वेरिफिकेशन स्थल पर अभ्यर्थी को अपने साथ आधार कार्ड एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लाना है. निश्चित टाइम स्लॉट में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग से तिथि निर्धारित होगी.

इन अभिलेखों के साथ आना आवश्यक

परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र, मूल आधार प्रमाण पत्र, सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की डाउनलोड प्रति साथ लाना है. सीटीइटी, बीटीइटी, एसटीइटी उत्तीर्णता मूल प्रमाण पत्र के साथ बीपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड वाटर मार्क की प्रति. अभ्यर्थियों को वह तीन फोटोग्राफ भी साथ रखना है, जो परीक्षा में शामिल होने के लिये पूर्व में जमा किया गया था. आरक्षण दवा से संबंधित मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी एक बीपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड वाटर मार्क प्रति भी साथ रखनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version