Darbhanga News: दरभंगा. द्वितीय सक्षमता उत्तीर्ण 1965 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 30 दिसंबर से 07 जनवरी तक होगी. वहीं टीआरथ्री में चयनित लगभग 1490 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 09 से 16 जनवरी तक निर्धारित है. करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में दोनों की काउंसेलिंग होगी. अभिलेख सत्यापन के लिए तिथि एवं टाइम स्लॉट का निर्धारण शिक्षा विभाग करेगा. इसकी सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को एसएमएस एवं इ शिक्षा कोष मोबाइल एप पर साझा की जाएगी. अभिलेख सत्यापन का कार्य पांच चरणों में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होगा. स्लॉट के अनुसार अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. अभिलेख सत्यापन के लिए काउंसेलिंग में आने वाले अभ्यर्थी उक्त तिथि के लिए ऑफिशियल ड्यूटी पर माने जाएंगे. निर्धारित टाइम स्लॉट में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित तिथि के पश्चात भी अलग से तिथि एवं टाइम स्लॉट निर्धारित किया जाएगा. इसकी तैयारी स्थानीय शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है.
इन प्रमाणपत्रों का साथ में लाना अनिवार्य
अभ्यर्थियों को आयोग की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2024 का मूल प्रवेश पत्र एवं उसकी एक स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति साथ लाना है. इसी प्रकार मूल आधार प्रमाण पत्र, सभी शैक्षिक एवं प्रशैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र, बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए प्रमाण पत्रों की डाउनलोड प्रति, जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग का वाटर मार्क परिलक्षित हो. इन सभी की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति, एसटीइटी- दक्षता उत्तीर्णता प्रमाण पत्र मूल एवं स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति, संबंधित प्राचार्य अथवा प्रधानाध्यापक द्वारा निर्गत न्यूनतम शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र, आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड वाटर मार्क प्रति की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति, डीपीओ स्थापना से प्रति हस्ताक्षरित मूल अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाना है. पासपोर्ट साइज का तीन फोटोग्राफ, जैसा कि आयोग की परीक्षा में शामिल होने के लिये पूर्व में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन जमा किया गया था, आरक्षण दावा से संबंधित मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड वाटर मार्क प्रति की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति तथा आधार से लिंक मोबाइल के साथ उपस्थित होना है. साथ ही अभ्यर्थी अपना पैन कार्ड का स्व अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र की छाया प्रति भी साथ रखेंगे. सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र भी साथ लाना है.प्रधानमंत्री के ””””परीक्षा पे चर्चा”””” कार्यक्रम में सहभागिता को लेकर प्रतियोगिता 14 जनवरी तकराज्य के लिए 130 प्रश्नों का हुआ आवंटनशिक्षा विभाग ने दिया आवश्यक तैयारी का निर्देशदरभंगा. प्रधानमंत्री के ””””परीक्षा पे चर्चा”””” कार्यक्रम में सहभागिता के लिए प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी तक किया जाएगा. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रतियोगिता शिक्षकों, पालकों एवं विद्यार्थियों के लिए होगी. प्रतिभागियों को कार्यक्रम में सहभागिता लेने पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इस आशय का पत्र शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने जारी किया है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे पत्र में जिले के विद्यालयों में इस कार्यक्रम के आठवें संस्करण में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. कहा है कि कार्यक्रम में चयनित होने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार सभी विद्यालयों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच किया जाना है. शिक्षकों, पालकों एवं विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने के अवसर दिए जाएंगे. कुछ प्रश्नों का चयन एनसीइआरटी द्वारा किया जाएगा.
पूर्व के वर्षों एवं इस वर्ष पूछे गए प्रश्नों के आधार पर चयनित प्रतिभागियों को कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा. कार्यक्रम में छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों में से न्यूनतम 25 प्रतिशत के भाग लेने की अपेक्षा की गई है. स्पष्ट किया है कि राज्य को 130 प्रश्नों का आवंटन हुआ है. जानकारी दी है कि इस वर्ष यह कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा. चयनित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों के साथ प्रधानमंत्री परीक्षा से जुड़े मुद्दों पर संवाद करेंगे.जिले के विद्यालय प्रधानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 28 कोदरभंगा. प्रारंभिक से लेकर कुछ माध्यमिक स्तर तक के विद्यालय प्रधानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एकदिवसीय कार्यशाला 28 दिसंबर को होगी. कार्यशाला जिले के करीब 300 यूसीआरसी पर आयोजित की जायेगी. इसमें जिले के 2500 विद्यालयों के प्रधान भाग लेंगे. कार्यशाला में अपार आइडी, शेष छात्र-छात्राओं का आधार निर्माण, विभिन्न मद की राशि का खर्च, मशाल 2024, परीक्षा पे चर्चा, विजन डॉक्यूमेंट 2047, रीडिंग एवं मैथमेटिकल स्किल, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग विषय पर चर्चा होगी. इस आशय का आदेश प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ ने जारी किया है. उन्होंने प्रखंड वार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का समय निर्धारित किया है. इसमें विद्यालय प्रधानों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है