इग्नू के बीएड कार्यक्रम में प्रवेश को लेकर 15 मई के बाद शुरू होगी काउंसेलिंग की प्रक्रिया
इग्नू के जनवरी सत्र 2024 में बीएड में नामांकन के लिये क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा को नोडल केंद्र बनाया गया है.
दरभंगा. इग्नू के जनवरी सत्र 2024 में बीएड में नामांकन के लिये क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा को नोडल केंद्र बनाया गया है. इसमें दरभंगा एवं सहरसा रिजनल सेंटर के 20 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ संतन कुमार राम ने बताया कि इस सत्र में 165 विद्यार्थियों का प्रवेश लिया जाना है. इसके लिए मेरिट बनाने का काम क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा में चल रहा है. नामांकन के लिये चयनित विद्यार्थियों से गूगल लिंक के माध्यम से अध्ययन केंद्र चयन के लिये सूचना मांगी जाएगी. क्षेत्रीय निदेशक डॉ संतन कुमार राम ने बताया कि इस सत्र में दरभंगा के जाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग काॅलेज तथा पूर्णिया के मिल्लिया फखरुद्दीन बीएड काॅलेज के अतिरिक्त मधुबनी के मिल्लत टीचर ट्रेनिंग काॅलेज में बीएड पाठ्यक्रम की पढ़ाई के लिए अध्ययन केंद्र पुनः शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिये किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके अतिरिक्त रेगुलर मोड से डीएड या डीएलएड उत्तीर्ण होना चाहिए, तब ही इग्नू के बीएड पाठ्यक्रम में काउंसेलिंग के वे पात्र होंगे. पाठ्यक्रम शुल्क 55 हजार रुपये है. न्यूनतम अवधि दो वर्ष तथा अधिकतम अवधि चार वर्ष है. बताया कि 15 मई के बाद बीएड कार्यक्रम में प्रवेश के लिये काउंसेलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है