दरभंगा.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दरभंगा के कार्यालय में 10 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी पर अनुबंध के आधार पर साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्ति होगी. अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा में पूर्व से निबंधित अभ्यर्थी अथवा वैसे अभ्यर्थी जिनका निबंधन नहीं हुआ है, वे आवेदन भेजने की अंतिम तिथि से पूर्व निबंधन कराकर नियोजनालय के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास के साथ उसे शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए. अभ्यर्थी को किसी भी आपराधिक मुकदमा में दोषी नहीं ठहराया गया हो. साथ ही किसी भी सेवा से बर्खास्त नहीं किया गया हो. अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 50 वर्ष (01.09.2024 को) होनी चाहिए. शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, 05 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, स्वघोषणा पत्र (किसी भी प्रकार के आपराधिक मुकदमा में दोषी नहीं होने एवं सेवा से बर्खास्त नहीं किए जाने के संबंध में) के साथ सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा के कार्यालय में 28 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन नि:शुल्क है, 50 अभ्यर्थियों के आवेदन ही भेजे जाएंगे. नियोजनालय में निबंधन की तिथि के अनुसार वरीयता दी जाएगी.राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम रवाना
दरभंगा.
जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के एथलेटिक्स बालक अंडर-17 में चयनित 10 प्रतिभागी को 21 सितंबर को पटना में हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये जिला खेल पदाधिकारी परिमल एवं जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रतियोगिता 22 से 25 सितंबर तक पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है