दरभंगा. बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ की ओर से राज्य भर के न्यायालयों में हो रही हड़ताल को तत्काल स्थगित कर दिया गया है. संघ के पटना के अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी और महासचिव सत्यार्थ सिंह ने मार्च 2025 के प्रथम सप्ताह तक के लिए हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की है. इस बावत संघ ने पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश को आवेदन सौंपा है. संघ ने सभी कर्मचारियों को 18 जनवरी से पूर्व की भांति व्यवहार न्यायालय में न्यायिक कार्य करने के लिए कहा है. अब शनिवार से सम्पूर्ण बिहार के व्यवहार न्यायालयों सहित दरभंगा न्याय मंडल के दरभंगा व्यवहार न्यायालय दरभंगा, बेनीपुर एवं बिरौल में पूर्व निर्धारित समय से न्यायिक कार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है