Darbhanga News: परीक्षा में अर्जित क्रेडिट डिजीलॉकर के एबीसी पोर्टल पर किया जायेगा अपलोड

Darbhanga News:स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं द्वारा डिजीलॉकर के पोर्टल पर एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट (एबीसी), एपीएएआर आइडी बनाने के संबंध में लनामिवि ने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों के प्रधानाचार्य को पत्र जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 10:48 PM

Darbhanga News:दरभंगा. स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं द्वारा डिजीलॉकर के पोर्टल पर एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट (एबीसी), एपीएएआर आइडी बनाने के संबंध में लनामिवि ने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों के प्रधानाचार्य को पत्र जारी किया है. कुलसचिव ने जारी पत्र के माध्यम से कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार स्नातक स्तर के सभी संकायों में सत्र 2023-27 में नामांकित छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय परीक्षा में अर्जित क्रेडिट को डिजिलॉकर के एबीसी पोर्टल पर अपलोड किया जाना है, अन्यथा छात्र-छात्राओं का परीक्षा में अर्जित क्रेडिट को शिक्षा विभाग, भारत सरकार द्वारा फ्रीज कर दिया जायेगा. डिजिलॉकर के एबीसी पोर्टल पर अर्जित क्रेडिट को अपलोड करने के लिये सत्र 2023-27 के सभी छात्र-छात्राओं का एबीसी, एपीएएआर आइडी का होना आवश्यक है. इसे बनाने के संबंधित सत्र के सभी छात्रों को निदेशित करें.

जन्म तिथि में असमानता हो तो आधार कार्ड को करें अपडेट

साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सभी छात्र-छात्राओं का उक्त आईडी यथाशीघ्र बन जाये. एबीसी आईडी बनाने के लिए लिंक https://digilocker.gov.in/app/ABCIID अथवा QR Code है. कहा है कि इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय. इधर आइक्यूएसी निदेशक डॉ ज्या हैदर ने कहा है कि सभी छात्र- छात्रा यह अवश्य सुनिश्चित करना चाहेंगे कि आधार कार्ड में जो नाम, जन्म तिथि अंकित है, वही प्रपत्र में भी लिखेंगे. किसी कारणवश नाम अथवा जन्म तिथि में असमानता हो तो अपने आधार कार्ड को अपडेट करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version