सीनियर व अंडर- 23 क्रिकेट टीम का सेलेक्शन ट्रायल 16 को
यह आयोजन लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में होगा. यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन कुमार सिंह ने दी है.
दरभंगा. बिहार क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित सीनियर क्रिकेट (हेमन ट्रॉफी) व अंडर-23 जिला टीम गठन के लिए 16 फरवरी को सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में होगा. यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन कुमार सिंह ने दी है. बताया कि सुबह 10 बजे से खिलाड़ियों का ओपेन सेलेक्शन ट्रायल है. बीसीए के निर्देशानुसार सेलेक्शन ट्रायल में जिला क्रिकेट संघ से निबंधित क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. खिलाड़ियों को अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, कंप्यूटरीकृत जन्म प्रमाण पत्र आदि का मूल एवं एक सेट छाया प्रति के साथ ट्रायल स्थल पर रिपोर्ट करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है