Darbhanga News: दरभंगा. जिला भूमि निबंधन कार्यालय परिसर में बुधवार की दोपहर एक पॉकेटमार को रंगेहाथ पकड़ लिया गया. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के डरहार निवासी राम लखन चौधरी के पुत्र किशोर चौधरी एवं कातिब बैजू यादव ने बताया कि पॉकेट से 60 हजार रुपये निकालने का पॉकेटमार प्रयास कर रहा था. पॉकेट से रुपया निकालने के क्रम में ही उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया. जानकारी देने पर लहेरियासराय थाना की पुलिस पहुंची तथा पॉकेटमार को हथकड़ी लगाकर साथ ले गयी. गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पॉकेटमार के पास से 500 रुपये नकद, व्हाइटनर, रुमाल आदि मिला है. बताया कि इस पॉकेटमार को अब तक दो बार गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.
चालान का पैसा जमा करने के दौरान साफ कर रहा था हाथ
कातिब बैजू यादव के अनुसार भूमि निबंधन का चालान भरने के लिए 60000 रुपया क्रेता ने दिया था. चालान का रुपया काउंटर पर जमा करने के दौरान पॉकेट मारने का प्रयास किया जा रहा था. अहसास होते ही उसने पॉकेटमार को पकड़ लिया.परिसर से तीन माह में छह पॉकेटमार धराया
जिला अवर भूमि निबंधन पदाधिकारी स्वीटी सुमन ने बताया कि परिसर में पॉकेटमार सक्रिय है. विगत तीन महीने में छह पाकेटमार को पकड़ कर पुलिस के हैंड ओवर किया जा चुका है. स्वीटी सुमन ने क्रेता, विक्रेता, गवाह आदि से सतर्क रहने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है