Darbhanga News: लोडेड देसी पिस्टल व मैगजीन के साथ केवटी के बदमाश को पुलिस ने पकड़ा

Darbhanga News:केवटी पुलिस ने बुधवार की रात कोयलास्थान से एक 25 वर्षीय युवक को एक लोडेड देसी पिस्टल और एक लोडेड मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 11:15 PM
an image

Darbhanga News: कमतौल. केवटी पुलिस ने बुधवार की रात कोयलास्थान से एक 25 वर्षीय युवक को एक लोडेड देसी पिस्टल और एक लोडेड मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कार्यालय कक्ष में मीडिया को जानकारी देते हुए एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि बुधवार की रात गश्ती के दौरान पुअनि संजय कुमार राय ने गुप्त सूचना पर कोयलास्थान में मुख्य सड़क से सटे पश्चिम एक दुकान के समीप संदेहास्पद स्थिति में बैठे केवटी थाना क्षेत्र के डलवा निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र राम प्रसाद यादव उर्फ ललन यादव को हिरासत में लिया.

तलाशी में मिले आग्नेयास्त्र

तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके जूता-मोजा के अंदर से चार गोली लोड एक देसी पिस्टल बरामद किया. इसके बाद जिंस के पॉकेट से दो जिंदा कारतूस लोड एक लोडेड मैगजीन बरामद हुआ. दूसरे पॉकेट से एक ओप्पो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का केवटी पुलिस में आपराधिक इतिहास दर्ज है. वर्ष 2018 में अंकित चोरी, दुर्व्यवहार एवं जानलेवा हमला मामले में चार्जसीटेड है. बुधवार की रात किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था. पुअनि संजय कुमार राय व पुलिस बल के साथ चौकीदार कपलेश्वर यादव, पवन कुमार यादव की सक्रियता से इसे पकड़ लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version