दरभंगा.
कंकाली मंदिर के पुजारी आयुष वैभव उर्फ गोलू पर कल रात किसने और क्यों गोली चलायी लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस की निष्पक्ष जांच के बाद ही पूरी सत्यता सामने आयेगी. उधर, गोलू का कहना है कि दो दिन पूर्व ही उसने अपने अगवा होने का वीडियो कोर्ट में जमा किया था. वह अपने पिता की हत्या का केस लड़ रहा है. उसे लगातार धमकी मिल रही है. अपने पर हुए हमले के विषय में गोलू का कहना है कि वह अपने गांव से बाइक पर वापस आ रहा था. इसी क्रम में चरौत व पुपरी के बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया. उनका नाम पूछा. इसके बाद फायर करने के लिए पिस्टल निकाला. रोकने के प्रयास में उसके दाहिने हाथ में गोली लग गयी. गोलू का कहना है कि बाद में गोली मारने वाले बदमाश का पिस्टल फंस गया. इस वजह से अपराधी दूसरी बार फायरिंग नहीं कर सका और भाग गया. बता दें कि अक्तूबर 2021 में रामबाग मोहल्ला स्थित ऐतिहासिक कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी व गोलू के पिता राजीव कुमार झा उर्फ अंटू की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. अहले सुबह कार सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. भागने के दौरान तीन बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया था. आक्रोशित लोगों की पिटाई से एक बदमाश की मौत भी हो गयी थी. उस समय एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया था. पकड़े गए बदमाशों के पास से एक पिस्टल बरामद की गई थी.नगर विधायक ने की अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
नगर विधायक संजय सरावगी शुक्रवार को डीएमसीएच जाकर गोलू का हालचाल जाना. उससे घटना के बारे में जानकारी ली. विधायक ने एसएसपी से मोबाइल पर बात कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ गोलू को अविलंब सुरक्षा मुहैया कराने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है