Darbhanga News: आजमनगर में लूट की कोशिश व गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर
Darbhanga News:आजमनगर में लूट की कोशिश व गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है.
Darbhanga News: दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर में लूट की कोशिश व गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है. घटना के एक पखवाड़ा बाद भी पुलिस का हाथ खाली है. गिरफ्तारी की बात तो दूर, पुलिस अपराधियों का अबतक कोई सुराग भी नहीं लगा सकी है. इससे बाजार समिति के व्यवसायियों में भय व्याप्त है. गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल टीम को भी लगाया गया. लगातार छापेमारी की जा रही है. लेकिन, बताया जाता है कि अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी में कैद नहीं होने की वजह से पुलिस को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों के खदेड़ने पर अपराधियों ने काफी दूर तक फायरिंग की थी. बावजूद किसी भी अपराधी को चेहरा सीसीटीवी में कैद नहीं हो सका. पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
नकली था बाइक का नंबर
जानकारी के अनुसार अपराधी जिस बाइक को छोड़कर भागा था, उसका नंबर प्लेट भी नकली निकला है. चेचिस से भी कोई विशेष पता नहीं चल रहा है. उसके नंबर के साथ भी छेड़छाड की गयी है. इस कारण अभी तक पुलिस सिर्फ हवा में ही तीर चला रही है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रहे हैं.
तीन दिसंबर को अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
बता दें कि तीन दिसंबर को अपराधियों ने आलू व्यवसायी रजत राज के साथ लूट की कोशिश की थी. हालांकि उनकी मां की दिलेरी की वजह से अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. भागने के क्रम में अपराधियों ने जमकर फायरिंग की. इसमें आलू व्यवसायी सहित चार लोग जख्मी हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है