15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: हथियारबंद अपराधियों ने हाइ कोर्ट के वकील व उसके भाई के घर की लूटपाट

Darbhanga News:अपराधियों के जाने के बाद रखवाला गांव के ही रामेश्वर पासवान ने बगल के घर के लोगों को इसकी सूचना दी.

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. नगर पंचायत सिंहवाड़ा में 28 दिसंबर की रात अज्ञात अपराधियों ने घर की रखवाली कर रहे रखवाले पर पिस्तौल के बट से हमला कर उसे जख्मी कर दिया एवं घर का ताला तोड़कर हाइ कोर्ट के वकील सहित दोनों भाई के घर का सामान लूट लिया. अपराधियों के जाने के बाद रखवाला गांव के ही रामेश्वर पासवान ने बगल के घर के लोगों को इसकी सूचना दी. सबेरे घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. जख्मी रखवाले को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में ले जाया गया. जानकारी मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. अपराधियों के पकड़ने के लिए जगह-जगह मुआयना कर मामले की बारीकी से जांच की. बताया गया है कि सिंहवाड़ा निवासी पटना हाइ कोर्ट के वकील प्रेम कुमार ठाकुर एवं महेश ठाकुर गांव में घर पर नहीं थे. वे सपरिवार राजस्थान गये थे. एक भाई मध्य प्रदेश के उज्जैन गये हुए हैं. घर की रखवाली के लिए उन्होंने गांव के ही रामेश्वर पासवान को तैनात कर रखा था. बताया गया है कि रात्रि में वह सो रहा था. करीब एक बजे चार की संख्या में अपराधी मौके पर पहुंच गए. अपराधियों ने उसके सिर पर हमला कर दिया. इससे वह जख्मी हो गया. इसके बाद हथियार का भय दिखाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया एवं उसका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद अपराधियों ने घर, गोदरेज व लॉकर का ताला तोड़कर घर में रखे कीमती सामान लूटकर फरार हो गये.

छानबीन में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने बताया कि गृह स्वामी के आने के बाद ही गायब हुए सामान की सही जानकारी मिल पायेगी. अपराधी के जाने के बाद रामेश्वर पासवान ने घटना की जानकारी बगल के घर के लोगों को दी. इसके बाद उसे उपचार के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी ले जाया गया. इधर सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम जांच में जुट गयी. एसएफएल की टीम मौके पर पहुंची. घटना स्थल से नमूने के तौर पर घटनास्थल से एक पेचकश बरामद किया है. वहीं श्वान दस्ता से भी जांच करायी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जगह-जगह लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है. वहीं टेक्निकल सेल का भी सहयोग लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें