14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: हथियार के बल पर नकाबपोश अपराधियों ने कछुआ में डाला डाका

Darbhanga News:कछुआ पंचायत के वार्ड 13 में शनिवार की रात सात हथियारबंद डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. साथ ही कदम चौक स्थित दो दुकान में सेंधमारी कर चोरी भी की गयी.

Darbhanga News: जाले. कछुआ पंचायत के वार्ड 13 में शनिवार की रात सात हथियारबंद डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. साथ ही कदम चौक स्थित दो दुकान में सेंधमारी कर चोरी भी की गयी. कदम चौक के सिकिन्द्र साह की किराना दुकान से लगभग 20 से 25 हजार का ड्राइ फ्रूट्स, सरसों का तेल, रिफाइन व साबुन आदि उठा ले गये. वहीं रतन बर्त्तन भंडार में सेंध मारकर प्रवेश करते समय चोरों की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी. वहां चोर बिना चोरी किये ही लौट गये. इधर कछुआ पंचायत के वार्ड 13 निवासी राम सुंदर मिश्र के घर में लगभग सात अज्ञात हथियारबंद डकैतों ने मुंह ढक कर खिड़की के रास्ते घर में प्रवेश किया. अकेली सोयी नवविवाहिता पिंकी कुमारी के मुंह में दुपट्टा ठूंसकर उसके पीठ पर तीन डकैत बैठ गये. एक डकैत पांव पर बैठ गया. बांकी एक घर में घुसकर अन्य कमरों में सोये लोगों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद घर में रखे सामानों की तलाश करने लगे. डकैतों ने दिवान पलंग के तीनों दराज का ताला तोड़कर तलाशी ली. उसमें से पांच हजार नकद व बिछावन पर पोको का एन्ड्रॉयड मोबाइल ले लिया. वहीं नवविवाहिता के गले से दो सोने की चेन, मंगलसूत्र, ढोलना, अंगूठी व पैर से चांदी का 20 भर का पायल निकाल लिया. कमरे के अंदर पांच डकैतों में एक ने पिस्टल नवविवाहिता के कनपट्टी पर सटा दिया और दूसरे ने चाकू सटाकर उससे गोदरेज की चाबी मांगी. नवविवाहिता ने बताया कि चाबी सास के पास है तो सभी गोदरेज खोलने के लिए पेचकस खोजने लगे. उसी क्रम में चार डकैत पेचकस खोजने घर से बाहर निकले. एक डकैत की पकड़ ढीली हुई तो नवविवाहिता ने दांत काटने का प्रयास करते हुए उसे झटक दरवाजा खोलकर आंगन में भागी. सास के बंद दरवाजा को खोलकर जगाया. सभी लोगों के जागने के बाद डकैत मौके से फरार हो गये. गृहस्वामी राम सुन्दर मिश्र की पत्नी आशा कार्यकर्ता रानी मिश्र ने बताया कि उनका पति बाहर के कमरा में तथा वह अपनी बेटी इंदिरा कुमारी व ढाई वर्षीय नाती के साथ अलग कमरे में सोयी थी. उसकी बहू पिंकी कुमारी अपने कमरे में अकेले सोयी थी. बताया कि वर्ष 2022 में भी उसके यहां डकैती हुई थी. उस समय केवल वे एवं उसके ससुर दिगंबर मिश्र घर पर थे. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस गयी थी. पीड़ित पक्ष का आवेदन मिला है. मामले की तहकीकात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें