Darbhanga News: दरभंगा. नव वर्ष पर एक जनवरी को तारामंडल व संग्रहालय में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. संग्रहालय भ्रमण के लिए लोगों की अपार भीड़ जुटी थी. विभागीय जानकारी के अनुसार आज सामान्य दिनों के अपेक्षा दर्शकों की संख्या 10 गुणा अधिक थी. सामान्य दिनों में यहां पांच सौ लोग पहुंचते हैं, आज करीब पांच हजार से अधिक लोग संग्रहालय देखने पहुंचे थे. इसे लेकर परिसर में अफरा- तफरी की स्थिति रही. भीड़ के मद्देनजर विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया था. खासकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिये पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.
नववर्ष को लेकर आयोजित किये गये सात शो
तारामंडल परिसर में सैकड़ों लोग घूमने के लिए पहुंचे नेपाल के अलावा सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी जिला के लोग तारामंडल में ग्रह व नक्षत्र का अद्भुत संसार का नजारा देखा. लोगों के भीड़ के मद्देनजर तारामंडल में अतिरिक्त तीन शो आयोजित करने पड़े. सामान्य दिनों में रोजाना चार शो होता है, लेकिन आज सात शो संचालित किये गये. इस प्रकार शो के तहत कुल 1050 दर्शकों ने शो का आनंद लिया. प्रत्येक शो में 150 लोगों के बैठने की सुविधा है. वहीं संस्थान की ओर से 450 लोगों का ऑफलाइन टिकट जारी किया गया. विदित हो कि रोजाना चार शो का आयोजन किया जाता है. इसके तहत सुबह 11.15, दोपहर 12.30, दोपहर बाद 2.30 एवं दोपहर बाद 03.45 बजे शो आयोजित किये जाते हैं. वहीं रविवार को पांच शो के तहत दोपहर 01.35 बजे शो दिखाये जाते हैं, लेकिन आज भीड़ के कारण शाम 04.30 एवं शाम 05.30 बजे शो का आयोजन किया गया.अगले दिन भी लगभग सभी सीटें हो चुकी बुकविभागीय जानकारी के अनुसार तारामंडल में अगले दिन दो जनवरी को भी शो के सभी सीटें बुक हो चुकी है. बताया गया कि दोपहर 03.45 बजे में कुछ सीटें खाली है. वो भी जल्द ही बुक होने की संभावना है. इसे लेकर विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया है.
संग्रहालय भ्रमण के लिए लोगों की अपार भीड़ जुटी थी. इसे लेकर विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये थे.-डॉ शंकर सुमन, संग्रहालय अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है