बेनीपुर(दरभंगा) . वासंती नवरात्र की अष्टमी तिथि को मां भगवती की महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना की गयी. इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिर परिसर में कन्या भोजन व भगवती की खोईंछा भरने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. दूसरी ओर शिवराम, पोहद्दी, डखराम, बलहा आदि दुर्गा मंदिर परिषद में चल रहे श्रीमद्भागवत व देवी भागवत कथा से क्षेत्र का माहौल धार्मिक हो गया. इधर, बहेड़ा स्थित महावीर मंदिर व नवादा पंचवटी चौक राधा-कृष्ण मंदिर पर चल रहे अखंड नाम संकीर्तन में कीर्तन मंडलियों का जमावड़ा होने लगा है. बहेड़ा महावीर मंदिर में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा जहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, वही मेले का भी लोग जमकर आनंद उठा रहे हैं. शिवराम दुर्गा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान सुनील शास्त्री ने भागवत कथा पुराण की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा कि आगम, निगम, वेद, पुराण, शास्त्र, उपनिषद आदि का महत्वपूर्ण सार ही श्रीमद्भागवत कथा है.
नवरात्र पर पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
र्गा मंदिर परिसर में कन्या भोजन व भगवती की खोईंछा भरने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement