Darbhanga News: पुष्प प्रदर्शनी में उमड़ी पुष्प प्रेमियों की भीड़, नयनाभिराम नजारे का करते रहे दीदार

Darbhanga News:लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में दूसरे दिन पुष्प प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 11:21 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में दूसरे दिन पुष्प प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी. मनोहारी प्राकृतक छटा का दीदार करने के लिए उत्सुक लोगों की सुबह से ही कतार लग गयी. लोगों ने फूलों की बगिया बने आयोजन स्थल पर लंबा समय गुजारा. बड़ी संख्या में लोगों ने आयोजक उत्तरी बिहार उद्यान समिति की ओर से उपलब्ध कराये जा रहे पौधे खरी अपने साथ ले गये. इस दौरान वहां लगे स्टॉल से लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया. दूसरे दिन पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजय सरावगी ने किया. स्वागत भाषण में समिति अध्यक्षा डॉ लता खेतान ने कहा कि हरियाली, सफाई और जल संरक्षण बहुत जरूरी है. आज के बदलते वातावरण में इसके प्रति सजगता अनिवार्य हैं. समिति के महासचिव राघवेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और यदि इनको पर्यावरण संरक्षण के जोड़ दिया जाता है और उनको इसकी शिक्षा दी जाती है तो आने वाली पीढ़ी में इसके प्रति स्वत: जागरूकता रहेगी. समिति ने बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है. अलग-अलग कार्यक्रमों से उनको जोड़ा है. इस वजह से 35 स्कूल जुड़कर अपने बच्चों के माध्यम से इस मुहिम को ताकत दे रहे हैं.

सफल प्रतिभागी संस्थानों को किया गया पुरस्कृत

इस अवसर पर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि अब तो मेरे यहां से भी इस प्रदर्शनी में काफी संख्या में पौधे आने लगे हैं. मौके पर विजेताओं के बीच ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र का वितरण किया. प्रिंस ऑफ द शो जो कट फ्लावर में श्रेष्ठ पौधा था उसके विजेता अभिषेक बूबना थे. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मो. शाकिर को सर्वश्रेष्ठ विजेता घोषित किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस कंपटीशन में दरभंगा पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर रहे और दूसरे स्थान पर माउंट समर कॉन्वेंट स्कूल रहा. पेंटिंग कंपटीशन में ग्रुप ए में प्रथम पुरस्कार माउंट समर कान्वेंट स्कूल, द्वितीय पुरस्कार बिरला ओपन माइंड स्कूल, तृतीय पुरस्कार उड वाइन मॉडर्न स्कूल को दिया गया. ग्रुप बी में प्रथम पुरस्कार पब्लिक स्कूल बेला, द्वितीय माउंट समर कान्वेंट स्कूल, तृतीय दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल को मिला. ग्रुप सी में प्रथम दरभंगा पब्लिक स्कूल, द्वितीय महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान व तृतीय सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल को मिला. अंतर विद्यालय फ्लावर पाट कंपटीशन में प्रथम पुरस्कार किड्स हेवन को, द्वितीय पुरस्कार माउंट समर स्कूल को और तृतीय पुरस्कार पब्लिक स्कूल बेला को दिया गया. बेस्ट आफ द वेस्ट का प्रथम पुरस्कार एंजेल हाइ स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल को सेकंड और व इंग्लिश अकैडमी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. ओवर ऑल राइजिंग राइजिंग स्टार का पुरस्कार माउंट समर कान्वेंट स्कूल को दिया गया. कार्यक्रम का संचालन मनोज डोकानिया, मिनी प्रियदर्शनी और तरुण मिश्रा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष मुकेश खेतान ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version