Loading election data...

Darbhanga News: शीशो-काकरघाटी बाइपास रेल लाइन का सीआरएस 26 को

Darbhanga News:दरभंगा-सकरी रेलखंड के काकरघाटी स्टेशन से दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के शीशो हॉल्ट को जोड़ने वाली तैयार बाइपास रेल लाइन पर अब जल्द परिचालन बहाल हो जाने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:23 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा-सकरी रेलखंड के काकरघाटी स्टेशन से दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के शीशो हॉल्ट को जोड़ने वाली तैयार बाइपास रेल लाइन पर अब जल्द परिचालन बहाल हो जाने की उम्मीद है. ट्रैक बिछाने के साथ ही सिग्नल एवं रेल फाटकों पर जरूरी कार्य पूरा करने के साथ ही इलेक्ट्रिफिकेशन भी कर दिया गया है. स्पीड ट्रायल भी लिया जा चुका है. अब इसका सीआरएस होने जा रहा है. आगामी 26 अक्तूबर को इस्टर्न सर्किल के सीआरएस सुभोमय मित्रा इस खंड का मुआयना करेंगे. इस बाबत इस्टर्न सर्किल से पत्र जारी कर दिया गया है. पत्र के अनुसार 25 अक्तूबर को एलजी स्पेशल से मित्रा रात आठ बजे हावड़ा से विदा होंगे. 26 अक्तूबर को बाइपास रेल खंड का मुआयना करेंगे. उनके हावड़ा वापसी पहुंचने का समय 27 अक्तूबर सुबह छह बजे से पूर्व निर्धारित है. सनद रहे कि पूर्वोत्तर के राज्यों से देश की राजधानी सहित भारत की पश्चिमी सीमा से सीधा रेल जुड़ाव में यह बाइपास रेल खंड महत्वपूर्ण साबित होगा. इस खंड पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाने के बाद पूर्वोत्तर से आने वाली ट्रेनों का यह मुख्य मार्ग बन जायेगा. जाहिर तौर पर ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी. यात्रियों को लाभ होगा. बता दें कि इस रेल खंड का 27 सितंबर को इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का प्रिसिंपल चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर आरके चौधरी ने जायजा लिया था. उसी रात इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रायल लिये जाने के दौरान तीन महिलाओं की कटकर मौत हो गयी थी. इसके बाद स्पीड ट्रायल टाल दिया गया. 10 अक्तूबर को स्पीड ट्रायल लिया गया था. अब जाकर सीआरएस निरीक्षण की तिथि तय हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version