बाइपास रेल लाइन का सीआरएस आज करेंगे निरीक्षण
दरभंगा बाइपास रेल लाइन का शनिवार को रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर सुबमोइ मित्रा निरीक्षण करेंगे. तकनीकी तैयारियों का जायजा लेंगे.
दरभंगा.
दरभंगा बाइपास रेल लाइन का शनिवार को रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर सुबमोइ मित्रा निरीक्षण करेंगे. तकनीकी तैयारियों का जायजा लेंगे. सबकुछ दुरूस्त मिला तो उनकी ओर से परिचालन के लिए ग्रीण सिग्नल दिया जायेगा. इसके बाद इस नवनिर्मित रेल खंड पर सवारी ट्रेनों का परिचालन बहाल हो जायेगा. बता दें कि अपने स्पेशल सैलून से सीआरएस मित्रा शुक्रवार को कोलकाता से रवाना हुए. शनिवार की सुबह मोटर ट्रॉली से वे इस रेल पथ का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान रेलवे लाइन के अलावा सिग्नल, रेल फाटक आदि की तकनीकी आधार पर बारीक पड़ताल करेंगे. उनकी ओर से रिपोर्ट में हरी झंडी दिये जाने के बाद परिचालन बहाल हो सकेगा. सनद रहे कि दरभंगा-सकरी एवं दरभंगा-सीतामढ़ी रेल खंड इस नई बाइपास रेल लाइन से आपस में जुड़ गयी है. इसका ट्रायल हो चुका है. शुक्रवार को स्थानीय रेल अभियंताओं ने इस खंड का अपने स्तर से निरीक्षण किया. जहां कमी दिखी, उसे तत्क्षण दूर किया. सीआरएस के सैलून को विभूति एक्सप्रेस के साथ जोड़कर देर रात क्यूल स्टेशन लाया जायेगा. वहां से शनिवार की सुबह स्पेशल समस्तीपुर पहुंचेगी. वहीं दानापुर से अधिकारियों के दल को लेकर एक स्पेशल गाड़ी समस्तीपुर आयेगी. दानापुर से आने वाली स्पेशल ट्रेन को सीआरएस के सैलून में जोड़कर दरभंगा लाया जायेगा. इसके बाद मोटर ट्रॉली से सीआरएस मित्रा निरीक्षण के लिए बाइपास रेल लाइन जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है