दादपट्टी में आग लगने से लाखों की क्षति
बैका पंचायत के दादपट्टी गांव में गुरुवार को देर रात लगी आग में चार घर जलकर स्वाहा हो गये.
तारडीह. बैका पंचायत के दादपट्टी गांव में गुरुवार को देर रात लगी आग में चार घर जलकर स्वाहा हो गये. इसमें लाखों रूपये की संपत्ति खाक हो गयी. अग्नि पीड़ित परिवार की मालती देवी, बुलो देवी, पूजा देवी तथा फूल कुमारी देवी के घरों में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन तथा अन्य सामान जल गये. आग देर रात लगी. उस पर काबू पाने में भारी मशक्कत उठानी पड़ी. हल्ला होने पर मुखिया प्रतिनिधि पिंटू सिद्दीकी ने लाउडस्पीकर से आग लगने की जानकारी लोगों को दी. इसके बाद जुटे लोगों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी अंचल प्रशासन को दी गई. शुक्रवार को सीआइ सद्दाम हुसैन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मुखिया शाहिदा प्रवीन ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए परिवारों को तत्काल अंचल प्रशासन की ओर से प्लास्टिक शीट दिए जाने की बात बताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है