घनश्यामपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवती कसरौर गांव स्थित उदय चंद्र झा के बंद घर की छत पर शनिवार की रात पुलिस को सड़े-गले अवस्था में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त रविवार को कर ली गयी. मृतक के भाई कृष्ण कुमार झा ने शव के पांव की कटी उंगली व बदन के कपड़े था लाल गमछा से की पहचान की. मृतक की पहचान कसरौर निवासी उदय चंद्र झा के भाई लालचन्द्र झा के दामाद अलीनगर थाना क्षेत्र के मिल्की निवासी मारकंडेय झा के 40 वर्षीय पुत्र बसंत कुमार झा के रूप में की गयी. कसरौर उसका ससुराल था. स्थानीय लोगों के अनुसार गत मंगलवार को वह ससुराल आया था, जिसे स्थानीय लोगों ने देखा था. उसके ससुराल के बगल की छत पर यानी चचेरे ससुर उदय चंद्र झा की छत पर उसका शव मिला. उदय चन्द्र झा कई वर्षों से मुंबई में परिवार के साथ रहते हैं. घर में ताला बंद रहता है. बसंत पीएचइडी विभाग में जिला मुख्यालय ने कार्यरत था. उसे दो पुत्री व एक पुत्र है. प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय महिला विनीता देवी ने बताया कि किसी संबंधी का मोबाइल पर फोन आया. बात करते-करते अपनी छत पर गयी. वहां से बगल के उदयचंद्र झा की छत पर हाथ जैसा कुछ दिखा. अपने छत से देखने की बहुत कोशिश की तो कोई सोया हुआ प्रतीत हुआ. यह बात अपने घरवालों को बतायी. इसपर सभी लोग उपर गए तो शव देख सभी घबरा गये. महिला ने बताया कि उदय चंद्र झा काफी समय से मुंबई में रहते हैं. छह महीना पहले वे गांव आये थे. इधर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष अजित कुमार झा सदल-बल जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे. गहन जांच की. घटना स्थल से पुलिस को सल्फास की गोली का डब्बा, टूटा शीशा व चप्पल बरामद हुआ है. इस संबंध में मृतक के ससुर लालचंद्र ने संपर्क करने पर बताया कि उनकी बेटी अनीता देवी अपने ससुराल में ही है. पिछले मंगलवार को उनका दामाद यहां आया था. कुछ देर रुकने के बाद यहां से चले गये. इसके बाद दामाद के बारे में कुछ पता नहीं चल सका. इधर बता दें कि लालचंद्र झा व उनके भाई उदय चंद्र झा की छत सटा हुआ है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को उन लोगों से भी बसंत ने बात की थी. उस समय वह सामान्य दिख रहा था. दूसरी ओर बताया जाता है कि पिछले कुछ महीने से बसंत का वेतन भी विभागीय स्तर पर बंद था. इस घटना को लेकर कसरोर गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कोई हत्या तो कोई शराब पीने से मौत तो कोई सल्फास गोली खाने से मौत की बात कर रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजित कुमार झा ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. अभीतक इस मामले में किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है