17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डब्ल्यूआइटी में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन कोर्स चलाने की मिली मान्यता

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (डब्ल्यूआइटी) में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (बीसीए) कोर्स चलाने की मान्यता दे दी है.

दरभंगा. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (डब्ल्यूआइटी) में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (बीसीए) कोर्स चलाने की मान्यता दे दी है. एआइसीटीइ ने इस कोर्स में कुल 60 सीटों पर नामांकन की अनुमति दी है. संस्थान के निदेशक प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चालू सत्र से मान्यता दी गई है. तीन वर्षीय इस कोर्स में चालू सत्र से ही नामांकन एवं पढाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आज होगी मैनेजिंग काउंसिल की बैठक रविवार को कुलपति की अध्यक्षता में मैनेजिंग काउंसिल की बैठक में इस कोर्स में नामांकन के मुद्दे पर चर्चा होगी. डॉ मिश्रा ने बताया कि एमसीए का कोर्स संचालित करने की अनुमति भी राजभवन से मिल चुकी है. जल्द ही एमसीए कोर्स संचालित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. प्रो.मिश्रा ने बताया कि कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण करते ही संस्थान की उन्नति के लिए प्रयास आरंभ कर दिये थे. उनके सतत प्रयास एवं मार्गदर्शन का फल है कि आज संस्थान को बीसीए कोर्स में नामांकन की अनुमति मिल गई है. अब संस्थान में चलेगा चार कोर्स डब्ल्यूआइटी में अब चालू शैक्षणिक सत्र से स्नातक स्तर का चार कोर्स चलेगा. बीटेक में सीएसई, आइटी एवं बीआई पहले से संचालित है. अब बीसीए की पढाई शुरु की जा रही है. बताया जाता है कि इस संस्थान में बीसीए की पढाई प्रारंभ होने से मिथिला सहित उत्तर बिहार की छात्राओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए दरभंगा से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. सीएम कॉलेज दरभंगा के बीबीए, बीसीए पाठ्यक्रम को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने दी मान्यता दरभंगा. सीएम कॉलेज दरभंगा में संचालित बीबीए, बीसीए पाठ्यक्रम को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने मान्यता दी है. इससे सीएम कॉलेज से बीबीए और बीसीए करने वाले छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी. हाल के दिनों में भारत सरकार न पूरे देश में बीबीए और बीसीए की पढ़ाई कराने वाले संस्थान को एआइसीटीइ से मान्यता लेने की अनिवार्यता को लेकर अधिसूचना जारी की थी. सीएम कॉलेज ने दोनों कोर्स को मान्यता दिलाने के लिए प्रयास किया था. प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने मान्यता मिलने पर हर्ष जताया. कॉमर्स विभाग के शिक्षकों को बधाई दी. कहा कि मान्यता के बाद छात्रों को प्लेसमेंट में बेहतर अंक प्राप्त होगा. कई अन्य तरह की सुविधा प्राप्त होगी. कहा कि इन दोनों पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए 31 मई अंतिम तिथि है. जून के प्रथम सप्ताह में लिखित एवं मौखिक परीक्षा के आधार पर नामांकन के लिए छात्रों का चयन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें