25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News:डपिंग ग्राउंड पर कचरा डंप करने का काम ठप

एक तरफ नगर निगम प्रशासन स्वभाव स्वच्छता व संस्कार स्वच्छता अभियान चला रहा है, दूसरी ओर शहर से कचरा का उठाव शुक्रवार को ठप पड़ गया.

Darbhanga News: दरभंगा. एक तरफ नगर निगम प्रशासन स्वभाव स्वच्छता व संस्कार स्वच्छता अभियान चला रहा है, दूसरी ओर शहर से कचरा का उठाव शुक्रवार को ठप पड़ गया. मुख्य सड़क व लिंक रोड को छोड़ गली-मोहल्लाें में कचरे का ढेर लगा है. तीखी धूप व उमस के कारण जमा कचरे से उठते दुर्गंध से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. ऐसा ही हाल नगर निगम कार्यालय परिसर में खड़े कचरा लदे वाहनों के कारण बना गया है. कचरे के ढेर पर पशुओं का विचरण सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. संशाधनों के रखरखाव को नजरअंदाज करना शहरवासियों पर भाड़ी पर रहा है. डंपिंग ग्राउंड पर कूड़ा का ढेर लगने से रोकने के लिए कुछ माह पूर्व निगम प्रशासन ने पोकलेन क्रय किया था. पोकलेन में समस्या आने की वजह से कचरा उठाव कर ले गये वाहनों को बिना डंप किए लौट जाना पड़ा. कचरा का ढेर बने रहने से सारामोहनपुर स्थित किराए के डपिंग प्वाइंट स्थल तक बदहाल हो जाने से लदे कचरा वाहनों को निगम कार्यालय में पार्क कर रखा गया है. वाहन खाली नहीं रहने से गली-मोहल्लों से कचरा उठाव कार्य आधा-अधूरा हो सका है. इस बावत स्थाई समिति सदस्य सह वार्ड छह के पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि कचरा लदे वाहनों को निगम में पार्क करना निंदनीय है. सफाई पखवाड़ा चल रहा है, निश्चित रुप से डंपिंग ग्राउंड पर डंप हो जाना चाहिए था. इसके लिए प्रतिनियुक्त प्रभारियों को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने नगर आयुक्त के सज्ञान में देने की बात कही है.

किराये के जुगाड़ से सफाई व्यवस्था

नगर निगम क्षेत्र की व्यवस्था भाड़े के जुगाड़ से चल रही है. सारामोहनपुरपुर में बीते कई सालों से किराया पर जमीन लेकर काम चलाया जा रहा है. करीब पांच माह पूर्व डंपिंग ग्राउंड पर कचरा का ढेर बनने से रोकने के लिए निगम नेर एक पोकलेन क्रय किया था. बताया जाता है कि सर्विसिंग के अभाव में पोकलेन में गड़बड़ी आ गई है. दोपहर बाद एक जेसीबी को कचरे के ढेर को इधर-उधर करने के लिए डंपिंग ग्राउंड भेजा गया था, लेकिन पूरी तरह सही नहीं हो पाया. पुनः रात में एक जेसीबी भेजे जाने की बात कही जा रही थी.

कहते हैं अधिकारी

नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ ने बताया कि पोकलेन में अचानक तकनीकी समस्या आने से दिक्कत हुई. दोपहर में जमा कचरा को जेसीबी भेज स्थल को ठीक करा दिया गया है. कल से ग्राउंड पर कूड़ा डंप होने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें