बदमाशों के डर से बुढ़िया सुखरासी गांव के लोग कर रहे पलायन
बुढ़िया सुखराशी गांव के लोग बदमाशों के भय से गांव से पलायन कर रहे हैं.
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. बुढ़िया सुखराशी गांव के लोग बदमाशों के भय से गांव से पलायन कर रहे हैं. यह खुलासा पीड़ितों के एसएसपी को दिये गये आवेदन से हुआ है. गांव के कई लोगों की ओर से एसएसपी को आवेदन दिया गया है. इसमें कहा गया है कि वे लोग बदमाशों के डर से गांव छोड़ कर हरियाणा चले गये थे. कहा है कि बदमाश धमकी दे रहें है कि गांव में रहोगे तो जान से मार देंगे. इस वजह से वे लोग खेतीबाड़ी सब कुछ छोड़कर बाहर भाग गये. मंगलवार को बाहर से यहां आने के बाद एसएसपी को बुधवार को आवेदन देते हुए रक्षा की मांग की. बता दें कि कुछ दिन पूर्व मामला प्रकाश में आने के बाद एसडीओ उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी सहित कई थानाध्यक्ष जांच के लिए वहां पहुंचे थे. उस दौरान अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने बदमाश के डर से पलायन करने की बात नहीं बतायी थी. कहा था कि निजी बैंक का लोन चुकता नहीं करने की वजह से घर छोड़ कर पलायन कर रहे हैं. हालांकि आज कई लोगों ने एसएसपी को आवेदन देकर बदमाशों के डर से पलायन की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है