18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: दरभंगा एयरपोर्ट से रद्द रही आठ विमानों की सेवा

Darbhanga News:धुंध के कारण मंगलवार को दरभंगा हवाई अड्डा से अधिकांश फ्लाइट रद्द कर दिये गये.

Darbhanga News: दरभंगा. धुंध के कारण मंगलवार को दरभंगा हवाई अड्डा से अधिकांश फ्लाइट रद्द कर दिये गये. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार आज केवल बेंगलुरु एवं हैदराबाद रूट पर विमान का संचालन किया गया. दिल्ली, मुंबई व कोलकाता रूट पर फ्लाइट सेवा ठप रही. इस कारण टिकट कटा चुके यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. इसे लेकर मुंबई, दिल्ली सहित दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों के हंगामा करने की जानकारी दी गयी. पैसेंजरों के अनुसार विमानन कंपनी के द्वारा विमान के संचालन की सही से जानकारी नहीं दी गयी. हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद विमान सेवा रद्द करने की बात कही गयी. आज मात्र 899 यात्रियों ने सफर किया.

दरभंगा एयरपोर्ट के खिलाफ कोई साजिश तो नहीं

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने बताया कि पिछले दो दिनों से वे दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने जाते है. वहां घंटों इंतजार के बाद लो विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट रद्द करने की जानकारी दी जाती है. इस स्थिति में यात्री भूखे प्यासे एयरपोर्ट पर बैठे रहते हैं. छोटे बच्चों को बिलखते हुए देखा नहीं जाता है. बताया कि नियमानुसार यदि तीन घंटे फ्लाइट लेट होती है, तो एयरलाइंस को जलपान की व्यवस्था करनी होती है. कहा कि जलपान तो छोड़िये, सही तरीके से कोई जानकारी देने वाला भी नहीं रहता है. कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के खिलाफ कोई साजिश तो नहीं चल रही है. इसकी जांच भारत सरकार को करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें