दरभंगा को मिला दूसरा एक्सप्रेस-वे, जिलेवासी गदगद

केंद्रीय बजट में जिले को बड़ी सौगात एक्सप्रेस-वे के रूप में मिली है. बोधगया- से दरभंगा तक एक्सप्रेस-वे बनेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 10:27 PM

दरभंगा. केंद्रीय बजट में जिले को बड़ी सौगात एक्सप्रेस-वे के रूप में मिली है. बोधगया- से दरभंगा तक एक्सप्रेस-वे बनेगा. प्रस्तावित सड़क में राजगीर तथा वैशाली भी जुड़ेगा. दरभंगा को इस तरह से यह दूसरा एक्सप्रेस-वे मिला है. लोकसभा में बजट अभिभाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब नये एक्सप्रेस-बे का एलान की, तो यहां के लोग खुशी से झूम उठे. लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार मिथिला विशेषकर दरभंगा का देश के अन्य भागों से सुगम कनेक्टिविटी को लेकर खासा संवेदनशील है. इसी का परिणाम है कि हवाई अड्डा के साथ-साथ दो-दो एक्सप्रेस वे की सौगात जिले को मिली है. माना जा रहा है कि सामरिक जरूरत के हिसाब से दोनों एक्सप्रेस-वे काफी महत्वपूर्ण होगा. एक्सप्रेस- वे से जिले समेत प्रदेश में विकास की नयी कहानी बनेगी. भारतमाला परियोजना के तहत करीब 198.4 किमी लंबाई में आमस-दरभंगा एनएच-119डी फोरलेन का निर्माण हो रहा है. राज्य के सात जिलों से होकर गुजरने वाली आमस-दरभंगा फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण चार खंड में हो रहा है. इसकी अनुमानित लागत करीब 6927 करोड़ रुपये है. आमस से शिवरामपुर तक करीब 55 किमी और शिवरामपुर से रामनगर तक करीब 54.30 किमी सड़क बनाने के लिए नौ मई 2022 को एग्रीमेंट हुआ था. समस्तीपुर के कल्याणपुर से दरभंगा के बलभद्रपुर तक करीब 45 किमी सड़क निर्माण के लिए 20 मई 2022 और बलभद्रपुर से बेला नवादा तक करीब 42.1 किमी में सड़क बनाने के लिए आठ अगस्त 2022 को एग्रीमेंट हुआ. जिले में इस सड़क का निर्माण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है. इससे पहले स्वर्ण चतुर्भूज योजना के तहत बने फोरलेन का लाभ जिले को मिल रहा है. पहली बार जिले में लोगों ने फोरलेन सड़क देखा. इससे पहले टू-लेन सड़क ही थी. फोरलेन सड़क बन जाने के बाद से जिले की यातायात व्यवस्था में बेहतर सुधार हुआ. लोगों का पूरब में सीमांचल के साथ-साथ मुजफ्फरपुर- पटना आदि जाना काफी आसान हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version