केंद्रीय विद्यालय में केवटी एवं दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में जाले का डिस्पैच सेंटर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया है कि पंचम चरण में मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 20 मई को निर्धारित है.
दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया है कि पंचम चरण में मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 20 मई को निर्धारित है. इसमें दरभंगा का दो विधानसभा केवटी तथा जाले आता है. मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा. केवटी के लिये केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल दरभंगा और जाले के लिए इवीएम एवं सामग्री का डिस्पैच दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग दरभंगा से होगा. 20 मई को पोल्ड इवीएम, वीवी पैट एवं अन्य कागजात आरके कॉलेज मधुबनी में प्राप्त कर संबंधित विधानसभा के लिए चिन्हित बज्रगृह में रखा जाएगा. 04 जून को मतगणना होगी. जानकारी प्राप्त कर लेने का निर्देश डीएम ने मतदान कार्य व्यवस्थित तरीके से ससमय संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त मतदान दल, माइक्रो प्रेक्षक, सेक्टर जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी आदि को मतदान कराने से संबंधित सामग्री स्थल (डिस्पैच स्थल) एवं तिथि की जानकारी प्राप्त कर लेने को कहा है. मतदान की तिथि को सेक्टर दंडाधिकारी अप्रयुक्त सुरक्षित इवीएम एवं बदले गए वैसे इवीएम, जिनमें एक भी वास्तविक मत नहीं पड़े हो, (मॉक पोल तक बदले गए) को वीवी पैट वेयर हाउस, मधुबनी में जमा करने को कहा है. सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उक्त श्रेणी का इवीएम, वीवीपैट दरभंगा जिला के चिन्हित स्थल पर जमा करने के उपरांत संबंधी प्रतिवेदन आरके कॉलेज मधुबनी में संबंधित विधानसभा के लिये चिन्हित संग्रहण केंद्र के विशेष काउंटर पर जमा करेंगे. मधुबनी संसदीय क्षेत्र में चुनाव को लेकर आज आवंटित होगा केंद्र दरभंगा. मधुबनी संसदीय क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है. मधुबनी संसदीय क्षेत्र में दरभंगा जिले का दो विधानसभा क्षेत्र केवटी एवं जाले आता है. इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के 634 मतदान केंद्र पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के एनआइसी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों का रैंडमाइजेशन पद्धति से चयन किया जायेगा. मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों का मतदान केंद्र भी इसी दिन आवंटित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है