दरभंगा से पाटलिपुत्र के लिए चलेगी दैनिक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन
यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पटना के लिए एक और एक्सप्रेस ट्रेन दी गयी है.
दरभंगा. यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पटना के लिए एक और एक्सप्रेस ट्रेन दी गयी है. यह गाड़ी दरभंगा से पाटलिपुत्र के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस के रूप में चलेगी. इसका परिचालन भाया सीतामढ़ी होगा. रेलवे बोर्ड की ओर से इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. विशेषकर सुबह सबेरे पटना पहुंचने वालों को इस गाड़ी से लाभ होगा. बता दें कि दरभंगा से आधी रात के बाद सुबह तीन बजे यह ट्रेन प्रस्थान करेगी, जो कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, रून्नी सैदपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दीघा ब्रिज हॉल्ट होते हुए सुबह आठ बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वहीं पाटलिपुत्र से यह गाड़ी शाम 7.30 बजे खुलकर आधी रात बाद अगली तिथि में रात 12.55 बजे यात्रियों को दरभंगा जंक्शन पहुंचायेगी. आठ कोच वाला यह रेक होगा. इसका परिचालन दैनिक किया जायेगा. इससे यात्रियों को जहां पटना सुबह में पहुंचने में सुविधा होगी, वहीं देर शाम पटना से यात्रा करने वालों को भी फायदा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है