22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा एम्स का निर्माण कब होगा शुरू? स्वास्थ्य विभाग के ACS ने दिया लेटेस्ट अपडेट

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत शनिवार को दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने एम्स के निर्माण, नवनिर्मित सर्जरी भवन और सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने एम्स निर्माण को लेकर हो रही प्रगति की जानकारी भी दी.

Darbhanga AIIMS: दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए जगह फाइनल हो गई है. शोभन-एकमी बाइपास के पास प्रस्तावित जमीन पर ही इसका निर्माण होगा. अब सवाल यह है कि इसका निर्माण कब शुरू होगा. इसका जवाब शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दिया. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत से पहले राज्य सरकार द्वारा दी गई जमीन पर काम शुरू हो जाएगा.

ACS ने बताया कब से दिखने लगेगा काम

दरभंगा पहुंचे प्रत्यय अमृत ने एम्स के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता जमीन, पानी और सड़क उपलब्ध कराने की है. इन तीनों पहलुओं पर बहुत सकारात्मक काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का पत्र आ गया है. हम राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के अनुसार जमीन दे रहे हैं. करीब 70 फीसदी जमीन उपलब्ध है, उनका अधिग्रहण करना है. भारत सरकार के सचिव से मेरी बहुत सकारात्मक बातचीत हुई है. इस साल के अंत से पहले वहां काम दिखने लगेगा.

ACS ने दरभंगा में स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरीक्षण

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत शनिवार को डीएमसीएच पहुंचे. जहां उन्होंने एम्स निर्माण, नवनिर्मित सर्जरी भवन और सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने बीएमएसआईसीएल के अधिकारियों को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इनडोर सेवाएं शुरू करने और नवनिर्मित सर्जरी भवन में बचे हुए काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

Also Read: गोपालगंज पुलिस ने रोकी 10 करोड़ के चरस की तस्करी, दो तस्कर भी गिरफ्तार, नेपाल से जा रहे थे दिल्ली

DMCH को बेहतर बनाना है- ACS

प्रत्यय अमृत ने कहा कि एम्स का निर्माण तो अपनी जगह है. लेकिन डीएमसीएच कैसे बेहतर से बेहतर बन सकता है. इसके लिए प्राक्कलन के अनुसार काम होना चाहिए. मैं खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि 2 महीने के अंदर मैं फिर से खुद आऊंगा. तब तक बचा हुआ काम पूरा हो जाएगा. इसको लेकर निर्देश दे दिए गए हैं. इस मौके पर डीएमसीएच के प्राचार्य, अधीक्षक, डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें