Darbhanga AIIMS: ‘बिहार में अब वह सरकार नहीं है जो…’, पीएम मोदी ने लालू यादव पर बोला हमला

Darbhanga AIIMS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को बिहार के दरभंगा पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य को 12,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा.

By Paritosh Shahi | November 13, 2024 3:29 PM

Darbhanga AIIMS: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज बिहार को दूसरे एम्स की सौगात दी. आज उन्होंने दरभंगा में एम्स के निर्माण की आधारशिला रखी. इसके साथ ही बिहार देश का दूसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां दो-दो एम्स है. इससे पहले यह सुविधा सिर्फ कश्मीर को प्राप्त थी. केंद्र सरकार ने 1700 करोड़ की लागत से बन रहे इस एम्स का तीन साल में निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. मोदी ने कहा, “एम्स से यहां रोजगार के अनेक नए अवसर बनेंगे. मैं दरभंगा को, मिथिला क्षेत्र को और पूरे बिहार को इन विकास कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए देश में डेढ़ लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले. हमारी सरकार ने देशभर में मेडिकल की एक लाख सीट जोड़ी हैं तथा 75,000 सीट और जोड़ी जाएंगी.”

सीएम नीतीश की तारीफ

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जो सुशासन का मॉडल दिया वह अद्भुत है. बिहार को जंगलराज से बाहर निकालने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार में छोटे किसानों और छोटे उद्योगों को महत्व देकर विकास की धारा बही है. एयरपोर्ट और एक्सप्रेस-वे से विकास हो रहा है.

लालू यादव पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले के जमाने में सरकार सिर्फ वादे और दावे करती थी. बिहार में नीतीश कुमार के शासन से पहले क्या था. इनके शासन में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हुई है. उन्होंने कहा कि देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना और उनके जीवन को आसान बनाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: सरकार ने दी शिक्षकों को बड़ी सौगात, हर महीने मिलेगी एक खुशखबरी

Next Article

Exit mobile version