14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga AIIMS: अक्टूबर में पीएम मोदी करेंगे दरभंगा एम्स का शिलान्यास, IIT दिल्ली निर्माण में देगा ये सहयोग

Darbhanga AIIMS : लो लैंड एरिया में भवन निर्माण की चुनौती को देखते हुए केंद्र सरकार ने दरभंगा एम्स के निर्माण की जिम्मेदारी आईआईटी दिल्ली को सौंपी है.

Darbhanga AIIMS : पटना. बिहार का दूसरा एम्स दरभंगा में बनने जा रहा है. लंबी उहापोह के बाद आखिरकार दरभंगा एम्स के लिए जमीन का चयन हुआ और अब अगले माह प्रधानमंत्री मोदी दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे. दरभंगा एम्स के निर्माण आईआई दिल्ली से सहयोग लिया जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि लो लैंड एरिया में भवन निर्माण की चुनौती है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने दरभंगा एम्स के निर्माण में तकनीकी सहयोग के लिए आईआईटी दिल्ली से सहयोग मांगा है.

जमीन को लेकर अब कोई संशय नहीं

केंद्रीय स्वास्थ मंत्री ने कहा कि दरभंगा में जो जमीन राज्य सरकार के लिए दी है वो एम्स निर्माण के लिए सही है. हम सब इस बात से परिचित हैं कि दरभंगा शहर ही लो लैंड है. पहले राज्य सरकार शहर के अंदर जमीन दे रही थी, लेकिन बाद में एम्स के लिए ग्रीन फिल्ड की मांग रखी गयी तो राज्य सरकार ने शहर के बाहर जमीन दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों खुद दरभंगा जाकर उस जमीन को देखा है और अब वहां जल्द ही भवन निर्माण का काम शुरू होगा.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दरभंगा एम्स का निर्माण जल्द से जल्द पूरा होगा. लो लैंड एरिया होने के कारण हमने आईआईटी दिल्ली से तकनीकी सहयोग मांगा है. वैसे राज्य सरकार ने भी कहा है कि वो जमीन की भराई के लिए तैयार हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि दरभंगा एम्स का भवन इन सब बातों को ध्यान में रख कर तैयार होगा. नड्डा ने कहा कि अब और देर की गुंजाइश नहीं है. अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे. नड्डा ने शिलान्यास की तारीख नहीं बतायी, लेकिन इस परियोजना को लेकर इंतजार में बैठे लोगों के लिए दरभंगा एम्स के बनने की उम्मीद अब हकीकत बनने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें