Darbhanga Airport पर सेना का जवान हुआ गिरफ्तार, बैग से मिला 9 कारतूस, मचा हड़कंप

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया जब स्क्रीनिंग के दौरान सेना के जवान के बैग से 9 कारतूस मिला.

By Paritosh Shahi | December 5, 2024 5:50 PM

Darbhanga Airport: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान सेना के जवान करनजीत कुमार चौधरी को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया. इनके बैग से नौ कारतूस बरामद किया गया. करनजीत कुमार चौधरी सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के सिंघोरवा गांव के रहने वाले हैं जो फिलहाल जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं.

दिल्ली जा रहे थे करनजीत

जवान करनजीत कुमार चौधरी के बैग से कारतूस मिलने की सूचना मिलते ही विमानन कंपनी के कर्मियों में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद सभी सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया. इसके बाद जवान को एपीएसयू टीम ने गिरफ्तार कर लिया. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. करनजीत से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि 11.40 बजे रवाना होने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी-752 से करनजीत कुमार चौधरी को दिल्ली पहुंचना था.

पुलिस ने क्या बताया

सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जब करनजीत से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह सेना का जवान हैं और अभी उनकी तैनाती जम्मू -कश्मीर में है. उन्होंने आगे बताया कि करनजीत करीब डेढ़ महीने पहले  छुट्टी लेकर गांव आया था. छुट्टी समाप्त होने के बाद वह लौट रहा था. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बता दें कि इससे पहले भी दरभंगा एयरपोर्ट पर दो बार यात्री कारतूस के साथ गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 

इसे भी पढ़ें: बगहा और यूपी के बीच गंडक नदी पर बनेगा पुल, मोदी सरकार ने बिहार को दिया एक और तोहफा

Next Article

Exit mobile version