Darbhanga Airport :’राज किला’ की तरह दिखेगा दरभंगा एयरपोर्ट, एएआई बना रहा इन शहरों में सिग्नेचर टर्मिनल
Darbhanga Airport : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) देश के चार शहरों में सिग्नेचर टर्मिनल बनाने जा रहा है. इन चार शहरों में से एक बिहार का दरभंगा भी है. दरभंगा एयरपोर्ट का नया टर्मिनल देखने में शहर के राज किले जैसा होगा.
Darbhanga Airport : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) देश के चार अलग-अलग राज्यों के चार शहरों में मौजूद एयरपोर्ट की नई सिग्नेचर टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण करने जा रहा है. पूरी तरह से तैयार होने के बाद एयरपोर्ट की ये नई टर्मिनल बिल्डिंग कहीं पर ‘किला’ तो कहीं पर ‘मंदिर’ की तरह नजर आएंगी. एएआई जिन चार शहरों में एयरपोर्ट बिल्डिंग का निर्माण करने जा रही है, उसमें आगरा (उत्तर प्रदेश), बेलगावी (कर्नाटक), दरभंगा (बिहार) और देवघर (झारखंड) एयरपोर्ट शामिल है. एएआई की कोशिश है कि इन एयरपोर्ट्स की टर्मिनल बिल्डिंग में उस शहर की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक झलक साफ नजर आए.
राज किला जैसा दिखेगा दरभंगा एयरपोर्ट
बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण करने जा रही है. दरभंगा एयरपोर्ट पर तैयार होने वाली नई टर्मिनल बिल्डिंग को दरभंगा फोर्ट का स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है. टर्मिनल बिल्डिंग के मुख्य द्वारा से लेकर एयरोब्रिज एरिया तक को दरभंगा फोर्ट के विभिन्न हिस्सों की तर्ज पर तैयार करने की तैयारी है. यह एयरपोर्ट यात्रियों को एक हैरिटेज फील देगा.
फोर्ट की ही तरह ही नजर आएगा आगरा एयरपोर्ट
बिहार के दरभंगा की तरह ही उत्तर प्रदेश के आगरा एयरपोर्ट को भी किले के स्वरूप में बनाने का फैसला किया गया है. आगरा का ताज महल और फतेहपुर सीकरी फोर्ट हमेशा से अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आगरा एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग को फतेहपुर सीकरी फोर्ट की तर्ज पर तैयार करने की तैयारी चल रही है. नई टर्मिनल बल्डिंग के अंदर और बाहर आपको बहुत कुछ फतेहपुर सीकरी फोर्ट की ही तरह नजर आएगा.
मंदिर जैसा दिखेगा बेलगावी एयरपोर्ट
कर्नाटक के बेलगावी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल में मंदिर की झलक मिलेगी. बेलगावी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का डिजाइन कर्नाटक की प्रसिद्ध कमल बस्ती मंदिर पर आधारित है. टर्मिनल के अंदरूनी और बाहरी हिस्से को कमल बस्ती मंदिर की तरह तैयार किया जा रहा है. एएआई की इस नई पहल से पर्यटकों को बेलगावी शहर की ख्याति से जुड़ी कमल बस्ती मंदिर के बारे में जानकारी प्रदान की जा सकेगी.
बाबा मंदिर का लुक पाया है देवघर एयरपोर्ट
इस परियोजना के तहत सबसे पहले झारखंड के देवघर एयरपोर्ट को बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर का स्वरूप दिया गया है. इस एयरपोर्ट का निर्माण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किया है. देवघर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर के गुंबदों को शामिल किया गया है. इसके अलावा, एयरपोर्ट में स्थानीय आदिवासी संस्कृति की झलक भी दिखती है. इस एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था.