कोहरे से दरभंगा एयरपोर्ट ठप, सभी 12 उड़ानें रद्द, अब तक नहीं लग सका इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम

Darbhanga Airport: एयरपोर्ट पर पूरे दिन घना कोहरा छाए रहने से आने-जानेवाली सभी 12 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है.

By Ashish Jha | January 15, 2025 9:18 AM

Darbhanga Airport : दरभंगा. घने कोहरेके कारण मंगलवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान सेवा पूरी तरह ठप हो गई. बुधवार को भी यहां से किसी विमान के उड़ने या उतरने की उम्मीद नहीं की जा रही है. एयरपोर्ट पर पूरे दिन घना कोहरा छाए रहने से आने-जानेवाली सभी 12 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. दरभंगा एयरपोर्ट पर इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम लगाने का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है. इसको लेकर लोगों में गुस्सा है.

सभी 12 उड़ानें रद्द, मौसम में सुधार नहीं

मंगलवार को खराब मौसम के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल से क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण मुंबई से आनेवाली एसजी 950 नंबर की फ्लाइट यहां नहीं पहुंची. नई दिल्ली सेआनेवाली दोनों उड़ानेंएसजी 751 और 6 ई 360 को भी रद्द कर दिया गया. कोलकाता से आनेवाली फ्लाइट 6 ई 7234 भी रद्द रही. लैंडिंग के लिए क्लियरेंस नहीं मिलने से बेंगलुरु से आनेवाली फ्लाइट एसजी 327 और हैदराबाद से आनेवाली फ्लाइट 6 ई 537 को भी रद्द कर दिया गया.

सुरक्षित लैंडिंग के लिए फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं

दरभंगा एयरपोर्ट पर खराब मौसम में विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं है. कुहासे में पायलट के लिए मात्र सौ मीटर आगे तक दिखने की व्यवस्था है. इस वजह एयरपोर्ट पर कोहरा छाए रहने के दौरान विमानों की लैंडिंग संभव नहीं हो पाती है. इस वजह से पूर्णिया, कोसी, तिरहुत प्रमंडलों और नेपाल तक से दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचनेवाले यात्रियों को उड़ानों के रद्द रहने से फजीहत झेलनी पड़ती है.

Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था

Next Article

Exit mobile version