दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू हो रहा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को नये सिरे से बोडिंग के लिए री-अरेंज्ड किया जा रहा है. इसके तहत टर्मिनल टू में अब सुरक्षा जांच के लिए काउंटर होंगे. साथ ही वेटिंग एरिया भी काफी बड़ा हो जायेगा. सभी तस्वीरें अभिनव सिन्हा की.

By Ashish Jha | August 16, 2024 1:21 PM
an image

Darbhanga Airport: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर टर्मिनल-3 बनने के बाद अब टर्मिनल 2 को नये सिरे से री-अरेंज्ड किया जा रहा है. टर्मिनल 3 से निकासी की सुविधा होगी, जबकि टर्मिनल 2 केवल बोडिंग के लिए होगा. ऐसे में टर्मिनल 2 को नये सिरे से बोडिंग के लिए री-अरेंज्ड किया जा रहा है. इसके तहत टर्मिनल 2 में अब सुरक्षा जांच के लिए काउंटर होंगे. साथ ही वेटिंग एरिया भी काफी बड़ा हो जायेगा. दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल वन वायुसेना के अधीन है.

दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू हो रहा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक 8

अभी वेटि्रग एरिया कम होने के कारण यात्रियों को बैठने तक की जगह नहीं मिलती है. बताया जा रहा है कि टर्मिनल 2 के री-अरेंज्ड होने के बाद एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. इंडियो समेत कई विमानन कंपनियां दरभंगा एयरपोर्ट प्रबंधन से जगह की मांग की है, लेकिन एयरपोर्ट प्रबंधन जगह की कमी बता कर अब तक विमानन कंपनियों को सेवा शुरू करने की अनुमति नहीं दी है.

दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू हो रहा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक 9

दरभंगा में अभी कुल 10 विमानों का परिचालन हो रहा है, जबकि शुरुआती दिनों में यहां से 20 विमानों तक का परिचालन हो चुका है. उस दौरान यात्रियों की सुविधाओं को लेकर काफी हंगामा हुआ था, जिसको देखकर यहां विमानों की संख्या कम कर दी गयी.

दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू हो रहा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक 10

अब कहा जा रहा है कि टर्मिनल 2 के री-अरेंज्ड होने के बाद सभी लंबित आवेदनों पर विचार कर विमानन कंपनियों को सेवा शुरू करने के लिए जगह मुहैया करा दी जायेगी.

दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू हो रहा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक 11

दरभंगा एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 के बन जाने के बाद करीब एयरपोर्ट की क्षमता करीब 500 यात्रियों की आवाजाही की हो गयी है. नये टर्मिनल में विमान कंपनियों के लिए 15 काउंटर बनाये गये हैं, जिनमें से अभी चार काउंटर खाली हैं.

दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू हो रहा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक 12

इन खाली काउंटरों को लेकर कहा जा रहा है कि तीन नयी विमानन कंपनियां यहां से सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. भविष्य में उन कंपनियों को ये काउंटर आवंटित हो सकता है.

दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू हो रहा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक 13

वैसे दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-चार जो स्थायी टर्मिनल होगा, उसके निर्माण का प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. आनेवाले एक दो माह में उसके शिलान्यास की बात कही जा रही है.

दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू हो रहा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक 14
Exit mobile version