17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga Airport: ‘उत्तर बिहार के लिए गेम चेंजर साबित होगा दरभंगा एयरपोर्ट’, संजय झा ने पीएम मोदी का जताया आभार

Darbhanga Airport: दरभंगा एअरपोर्ट पर बनने वाले नये सिविल एन्क्लेव आज पीएम नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया. इसे लेकर जदयू के कार्यकरी अध्यक्ष संजय झा ने मिथिलावासियों की ओर से आभार प्रकट किया.

Darbhanga Airport: जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने आज दरभंगा एयरपोर्ट पर बनने वाले नये सिविल एन्क्लेव का आज वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार प्रकट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आपके द्वारा शुरू की गई दूरगामी ‘उड़ान योजना’ ने देश के छोटे शहरों के लाखों लोगों के लिए हवाई सफर को सुगम बना दिया है और नये क्षेत्रों में तेजी से विकास का मार्ग प्रशस्त किया है. शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ मुख्यमंत्री आवास, पटना से ऑनलाइन जुड़ा. हमें खुशी है कि दरभंगा एयरपोर्ट के विकास के प्रति मुख्यमंत्री जी की शुरू से व्यक्तिगत अभिरुचि रही है. ‘उड़ान योजना’ के तहत बिहार को दो एयरपोर्ट मिले थे. इसके लिए जमीन एवं कई अन्य सुविधाएं राज्य सरकार को उपलब्ध करानी थी. मुख्यमंत्री ने ही तय किया कि इनमें से एक एयरपोर्ट मिथिला के केंद्र दरभंगा में बनेगा. वर्ष 2020 में कोरोना काल में भी उन्होंने खुद दरभंगा जाकर एयरपोर्ट पर हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया था. आठ नवंबर, 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा की शुरुआत हुई थी.”

Darbhanga Airport News
Darbhanga airport: 'उत्तर बिहार के लिए गेम चेंजर साबित होगा दरभंगा एयरपोर्ट', संजय झा ने पीएम मोदी का जताया आभार 4

उत्तर बिहार के लिए गेम चेंजर साबित होगा- संजय झा

संजय झा ने पोस्ट में आगे लिखा, “हमलोग प्रयास कर रहे हैं दरभंगा एयरपोर्ट से दूसरी कंपनियों की सेवा भी शुरू हो. दरभंगा एयरपोर्ट बिहार के 14 जिलों की 6 करोड़ आबादी को हवाई संपर्कता प्रदान करता है. नेपाल से नजदीक होने से इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है. यहां से विदेशी लोगों का भी आवागमन होता है. इसे ध्यान में रखते हुए दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री जी द्वारा दिया गया है. राज्य सरकार इसके लिए अतिरिक्त भूमि देने सहित हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है. हमें विश्वास है, दरभंगा एयरपोर्ट का विकसित स्वरूप आनेवाले समय में मिथिला सहित संपूर्ण उत्तर बिहार के लिए गेम चेंजर साबित होगा.”

Gavnpocwsaa82En
Darbhanga airport: 'उत्तर बिहार के लिए गेम चेंजर साबित होगा दरभंगा एयरपोर्ट', संजय झा ने पीएम मोदी का जताया आभार 5

दरभंगा एयरपोर्ट देश में सबसे सफलतम एयरपोर्ट

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने आगे लिखा, “उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट देश में सबसे सफलतम एयरपोर्ट है. यात्रियों के आवागमन के मामले में यह निरंतर नये रिकार्ड बना रहा है. नवंबर 2020 में हुई शुरुआत के बाद से यहां से 19.13 लाख से अधिक यात्री आवागमन कर चुके हैं. यात्रियों की संख्या वर्ष 2020-2021 में 1,53,281 से बढ़ कर वर्ष 2023-2024 में 5,26,066 हो गई. यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यहां 52.65 एकड़ भूमि पर 912 करोड़ रुपये की लागत से नये सिविल एन्क्लेव का निर्माण किया जाना है. बिहार सरकार द्वारा नये सिविल एन्क्लेव के लिए 54 एकड़ और रनवे के विस्तार (CAT-1) के लिए 24 एकड़ भूमि के भू-अर्जन की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है.”

Darbhanga Airport 2
Darbhanga airport: 'उत्तर बिहार के लिए गेम चेंजर साबित होगा दरभंगा एयरपोर्ट', संजय झा ने पीएम मोदी का जताया आभार 6

क्या-क्या काम होगा बताया

संजय झा ने लिखा, “नये टर्मिनल भवन का निर्माण बेसमेंट सहित कुल 51,800 वर्गमीटर क्षेत्र में प्रस्तावित है, जो व्यस्ततम समय के दौरान 3000 यात्रियों और प्रति वर्ष 30 लाख यात्रियों की सेवा करने के लिए सुसज्जित होगा. इसके अतिरिक्त, नये टर्मिनल भवन के विस्‍तार के लिए मल्टी लेवल कार पार्किंग, सर्विस ब्लॉक आदि जैसे सहायक भवनों के निर्माण की भी योजना है. यहां यात्रियों के लिए 40 चेक-इन काउंटर, 14 सेल्फ-चेक-इन कियोस्क, 12 ऑटोमेटिक ट्रे-रिट्रीवल प्रणाली/ 30 डोर फ्रेम्ड मेटल डिटेक्टर मशीन, पांच एयरोब्रिज, आगमन हॉल में चार कन्वेयर बेल्ट जैसी सुविधाओं की योजना है. पहले चरण में कोड-सी प्रकार के सात विमानों की पार्किंग के लिए एक एप्रन का भी प्रस्ताव किया गया है. नया टर्मिनल भवन सदियों पुरानी मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित और 19वीं सदी के भव्‍य दरभंगा किले से प्रेरित होगा. स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियाँ और मूर्तियाँ यहां प्रतीक्षा क्षेत्रों के परिदृश्य क्षेत्रों में लगाई जाएंगी. आंतरिक सज्जा में प्राकृतिक और मिट्टी के रंगों का उपयोग किया जाएगा.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: ऑनलाइन दाखिल खारिज और परिमार्जन के लाखों मामले लंबित, इस महीने तक पूरा करने का लक्ष्य

बिहार में 23 अक्टूबर से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, राज्य के अधिकांश हिस्सों में IMD का अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें