Darbhanga News: दरभंगा. सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के क्रम में आगामी 11 जनवरी को जिला में प्रस्तावित आगमन को लेकर पूरा शहर सज-संवर रहा है. शहरी क्षेत्र में वे प्रेजेंटेशन व निरीक्षण आदि कार्यक्रम में वे शिरकत करेंगे. इसके साथ ही मिथिला शोध संस्थान का भी निरीक्षण करेंगे. सीएम के स्वागत के लिए शहर तैयार हो रहा है. उनके आगमन के लिए निर्धारित मार्ग से लेकर कार्यक्रम स्थल को दूल्हन की तरह सजाया जा रहा है. जिला प्रशासन से लेकर जिला व नगर निगम प्रशासन जी-तोड़ मेहनत कर रहा है. सभी पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर कोई कसर नहीं छोड़ रहा. हराही पोखर, कर्पूरी चौक व लहेरियासराय टावर का मरम्मत व सौंदर्यीकरण का काम करीब-करीब पूरी कर ली गई है. हराही तालाब में दो पैंडल बोट के अतिरिक्त एक और पैंडल बोट उतार दिया गया है. 20 फुट लंबे तिरंगे लाइट से जगमगाते पोल के शीर्ष पर स्वच्छता का संदेश दे रहे 100 झंडे लगा दिये गये हैं. आइ लव यू हराही लिखे बोर्ड भी लगाये गये हैं. संस्कृत विवि गेट से लेकर लहेरियासराय टावर तक दीवारों को रंग-रोगन कर आकर्षक बना दिया गया है. साथ ही पेड़ों पर से पानी का बौछार किये जाने से हरियाली शहर की खूबसूरती को बढ़ाने लगी है. सीएम के मिथिला शोध संस्थान जाने के मद्देनजर हराही तालाब से लेकर संस्थान तक नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने रुट का जायजा लिया. सड़क किनारे से अतिक्रमणकारियों को स्थल खाली करने के लिए माइकिंग करायी. कुछ अतिक्रमण खाली कराया. नगर आयुक्त ने स्लैब, एप्रोच आदि मरम्मति कराने व होर्डिंग, बैनर लगवाने का आदेश अभियंताओं को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है