Darbhanga News : वालीबॉल एवं टेबल टेनिस में दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम बनी विजेता
दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय उमंग -2025 का शनिवार को समापन हो गया.
सदर.
दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय उमंग -2025 का शनिवार को समापन हो गया. इसमें डीसीइ दरभंगा, जीइसी समस्तीपुर और जीइसी मधुबनी के छात्रों ने भाग लिया. आयोजन के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित किया. वॉलीबाल में डीसीइ दरभंगा ने जीइसी मधुबनी को हराकर फाइनल में जीत दर्ज की. लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में जीसीइ मधुबनी ने डीसीइ दरभंगा को हराया. बैडमिंटन में जीसीइ समस्तीपुर ने डीसीइ दरभंगा को फाइनल में पराजित कर दिया. लड़कियों के टेबल टेनिस में डीसीइ की टीम फाइनल मुकाबला जीता.हुई कई शैक्षणिक प्रतियोगिता
निबंध में डीसीइ के हर्ष कुमार मिश्र विजेता एवं समस्तीपुर के सत्यम कुमार उपविजेता रहे. निबंध लेखन में मधुबनी के पारितोष कुमार विजेता एवं उपविजेता समस्तीपुर की विशाखा कुमारी रही. कहानी लेखन अंग्रेजी में समस्तीपुर के शगुन विजेता एवं उपविजेता मधुबनी के गौतम सिंघल रहे. हिंदी कहानी लेखन में विजेता समस्तीपुर के शिवम कुमार व उपविजेता मधुबनी की पल्लवी कुमारी रही. इंग्लिश वाद-विवाद में आयुष कुमार विजेता, अंग्रेजी समूह चर्चा में डीसीइ के आयुष कुमार विजेता, चित्रकला में समस्तीपुर की मोना गुप्ता विजेता, पोस्टर मेकिंग में मधुबनी से जाह्नवी विजेता रही. क्विज में दरभंगा के अंकित कुमार, संगीत में तानु कुमारी विजेता रहे. प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी ने कहा कि आयोजन ने विद्यार्थियों को प्रतिभा प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है