Darbhanga News: दरभंगा तारामंडल परिसर में बनेगा दरभंगा हाट
Darbhanga News:अब जिलावासियों को घूमने के लिए अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. अब जिलावासियों को घूमने के लिए अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अपने शहर में ही शानदार रमणीय स्थल का आनंद ले पाएंगे. इसे लेकर कादिराबाद स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर स्थित तारामंडल सह ज्ञान एवं विज्ञान संग्रहालय परिसर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके तहत प्रस्तावित स्थल में मिथिला हाट की तर्ज पर दरभंगा हाट बनाने की योजना है. वहीं फेज-टू के तहत तारामंडल परिसर में एग्जीबिशन हॉल, साइंस पार्क, वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत पर काम किया जाएगा. बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से यह कदम उठाया गया है. तारामंडल परिसर को अत्यधिक आकर्षक, मनोरंजक, ज्ञानवर्धक एवं पयर्टन क्षेत्र के रूप में विकास के लिए इस मद में 164.31 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है. विभाग के परियोजना निदेशक डॉ अनन्त कुमार की ओर से लेटर जारी कर दिया गया है. विभागीय निर्देश के तहत स्थानीय स्तर पर तैयारी की जा रही है.
योजना को मूर्त रूप देने को 0.88 एकड़ भूमि उपलब्ध
तारामंडल के आसपास के क्षेत्र का कायाकल्प किया जाएगा. इसे लेकर विभाग की ओर से 0.88 एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध करायी गयी है, ताकि इसका उपयोग तारामंडल के विकास सहित अन्य सुविधा में किया जा सके. सनद रहे कि इसके पूर्व तीन एकड़ भूमि पर तारामंडल बनाया जा चुका है. अब इसके विकास व पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकास के लिए विभाग के द्वारा यह पहल की गई है.विगत 19 माह में दो लाख से अधिक दर्शक देख चुके शो
तारामंडल अपने आप में खास है. 12 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तारामंडल का उद्घाटन किया था. उसके बाद स्कूली बच्चों के लिए शो आयोजित किये गये. छह माह बाद नौ जून 2023 से आमजन के लिए तारामंडल का द्वार खोल दिया गया. अब तक 19 माह में दो लाख पांच हजार 669 लोग शो का आनंद उठा चुके हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार पिछले साल 2023 में दिसंबर माह में सबसे अधिक 14423 लोगों ने शो देखे. वहीं इस साल जून माह में सर्वाधिक 14578 दर्शकों ने शो के जरिए अपनी खगोलीय उत्सुकता को शांत किया. इस प्रकार पिछले साल 82862 एवं इस वर्ष 122807 लोगों ने तारामंडल में ग्रह व नक्षत्र के अद्भुत संसार का नजारा देखा. विदित हो कि तारामंडल में शो देखने के लिए नेपाल सहित सीमावर्ती जिलों के लोग आते हैं. रविवार को पांच व अन्य दिन चार शो दिखाए जाते है. दर्शकों की भीड़ बढ़ने पर प्रबन्धन के द्वारा अतिरिक्त शो भी चलाया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है