Loading election data...

Darbhanga Metro के लिए अब और नहीं करना पड़ेगा इंतजार, सरकार ने जारी की पहली किस्त

Darbhanga Metro: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है. यहां के दरभंगा जिले में जल्द मेट्रो का काम शुरू होने वाला है.

By Paritosh Shahi | October 20, 2024 5:10 PM
an image

Darbhanga Metro: बिहार की राजधानी पटना में लोग अगले वर्ष से मेट्रो की सवारी करने लगेंगे. यहां मेट्रो के काम को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार के एक और जिले में जल्द मेट्रो ट्रेन चलती दिखाई देने वाली है. खबर आई है कि दरभंगा में जल्द ही मेट्रो रेल दौड़ती दिख सकती है. कुछ माह पहले मोदी सरकार ने बिहार के दरभंगा समेत चार जिलों में मेट्रो चलाने की घोषणा की थी और अब दरभंगा मेट्रो (Darbhanga Metro)रेल परियोजना के लिए पहली किस्त जारी कर दी गई है. व्यापक गतिशीलता योजना, वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट और व्यवहार्यता अध्ययन के लिए किस्त के लिए 70 लाख 21 हज़ार रुपये जारी की गई है. पहली किस्त जारी होने के साथ ही दरभंगावासियों का मेट्रो का सपना साकार होता दिख रहा है.

Darbhanga metro के लिए अब और नहीं करना पड़ेगा इंतजार, सरकार ने जारी की पहली किस्त 2

Darbhanga Metro के लिए 4 कॉरिडोर प्रस्तावित

बता दें कि दरभंगा मेट्रो परियोजना के लिए चार कॉरिडोर प्रस्तावित हैं. इसमें से दो कॉरिडोर का सर्वे का काम पूरा हो चुका है. फर्स्ट कॉरिडोर के सर्वे में दरभंगा हवाईअड्डा से वीआईपी सड़क, बेंता होते हुए लहेरियासराय तक फाइनल किया गया है जबकि दूसरा कॉरिडोर जिले के भवानीपुर सकरी से दरभंगा शहर तक है. बताया जा रहा है कि मेट्रो रूट दरभंगा से लहेरियासराय तक ज़मीन के नीचे और कुछ जगहों पर पुल से होकर गुजरेगा.

आर्थिक गतिविधियों को लगेगा पंख

इस परियोजना से यात्रा सुगम, किफायती और सुरक्षित होगी. शहर के विकास को भी गति मिलेगी. हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे. मेट्रो शुरू होने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी, प्रदूषण में कमी आयेगी और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 के शुरुआत में दरभंगा मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ी में पर्यटन विभाग बनाएगा पांच मंजिला होटल, 30 करोड़ रुपये की आयेगी लागत, मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधा

Bihar By Election: बीजेपी ने रामगढ़ और तरारी सीट के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें सूची

Exit mobile version