9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga news: सूरत की मंगल पाठ गायिका के भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालु

Darbhanga news:गांधी चौक पर दो दिनी भादी मावस उत्सव मंगलवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन सुबह सात बजे दादी की विशेष पूजा-अर्चना की गयी.

Darbhanga news: दरभंगा. गांधी चौक पर दो दिनी भादी मावस उत्सव मंगलवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन सुबह सात बजे दादी की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. दोपहर 2.30 बजे से आयोजित मंगल पाठ में काफी संख्या में दादी भक्त शामिल हुए. सूरत की मंगल पाठ गायिका वर्षा सोनी के मधुर भजनों पर सभी झूमते रहे. कोलकाता के सौरभ राज ने भी अपने भजनों से महिला दादी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंगल पाठ में दादी जी का गजरा, मेंहदी, हल्दी आदि के महत्व को भजन के माध्यम से गायकों ने रखा. जय दादी के जयकारे लगते रहे. महाआरती शुरु होते ही चुनरी ओढे महिला श्रद्धालु भक्ति में लीन हो गई. पुरुष भक्त ताली बजाते हुए झूमते रहे.

किया गया महाप्रसाद का वितरण

इसके बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण राणी शक्ति सेवा समिति के सदस्यों ने किया. विशेष पूजा राजेश तुलस्यान की देख-रेख में हुई. संचालन मुकेश खेतान ने किया. आयोजन के संचालन में संस्था के अध्यक्ष संजय कंदोई, सचिव संजीव मित्तल, काशी खेड़िया, संगीत जजोदिया. अनिल गोयनका, सुबोध लाडिया, अनिल खेतान, रंजन तुलस्यान, कमल धानुका, संदीप कंदोई, सत्यनारायण भरतिया, शंभू डोकानिया, विजय अग्रवाल, संगीता मित्तल, नीतू खेड़िया, रश्मि तुलस्यान, चीनू तुलस्यान, सोनी लाडिया, सुमन खेतान आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें