Darbhanga news: सदर. मब्बी थाना क्षेत्र के मधपुर चौक पर मंगलवार अपराह्न करीब 4.30 बजे फोरलेन किनारे नये कटघरा को शिफ्ट करने के दौरान बिजली के करेंट से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इसमें 14 वर्षीय किशोर व एक दुकानदार की हालत अत्यंत नाजुक बतायी जा रही है. इन दोनों को कादिराबाद के एक निजी नर्सिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि फोरलेन किनारे दुकानदार अमरेंद्र कुमार अपने नए कटघरा को शिफ्ट करने का प्रयास कर रहा था. वह चौक पर बाइक मरम्मत का काम करता है. चदरा का नये कटघारा शिफ्टिंग कार्य में उसकी सहायता कई लोग कर रहे थे.
420 वोल्ट बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा
इसी दौरान दुकान में लगे 420 वोल्ट बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा और सभी लोग करंट की चपेट में आ गये. इसमें मधपुर निवासी अजय साह का 14 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की स्थिति गंभीर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रोशन को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. हालांकि बाद में डॉक्टरों ने दुबारा जांच की तो उसे आइसीयू में भर्ती किया गया. रोशन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. वहीं दुकानदार अमरेंद्र कुमार का इलाज भी गंभीर अवस्था में चल रहा है. अन्य घायलों की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय प्रशासन द्वारा बिजली विभाग को तुरंत इस घटना की जांच कर सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है